mahakumb

इस IPO की सुस्त शुरुआत, लिस्टिंग के बाद औंधे मुंह गिरा शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Feb, 2025 12:05 PM

ipo had a slow start shares fell more than 6 after listing

पावर सेक्टर के लिए समाधान प्रदान करने वाली कंपनी Quality Power Electrical Equipments Limited ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत कर ली है। हाल के दिनों में बाजार की कमजोरी का असर प्राइमरी मार्केट पर भी देखने को मिला है, जिससे कई IPO की लिस्टिंग उम्मीद से...

बिजनेस डेस्कः पावर सेक्टर के लिए समाधान प्रदान करने वाली कंपनी Quality Power Electrical Equipments Limited ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत कर ली है। हाल के दिनों में बाजार की कमजोरी का असर प्राइमरी मार्केट पर भी देखने को मिला है, जिससे कई IPO की लिस्टिंग उम्मीद से कमज़ोर रही है। Quality Power का IPO भी इसी ट्रेंड का हिस्सा रहा, जहां इसकी लिस्टिंग मामूली बढ़त के साथ हुई। 859 करोड़ रुपए के इस IPO का प्राइस बैंड 401-425 रुपए प्रति शेयर था, जबकि शेयर BSE पर 1.7% प्रीमियम के साथ 432 रुपए और NSE पर 1.2% प्रीमियम के साथ 430 रुपए पर लिस्ट हुआ।

कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक लुढ़के

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों की बिकवाली देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बीएसई में 405.45 रुपए (10.54 बजे सुबह) पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले कंपनी के शेयर 397 रुपए के लेवल पर आ गया था। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 401 रुपए से 425 रुपए था।

इस आईपीओ का साइज 859 करोड़ रुपए का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 225 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किया था। वहीं ऑफर फार सेल के तहत 1.49 करोड़ शेयर जारी किया है।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति थी खराब

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति खराब नजर आ रही थी। आईपीओ अनलिस्टेड मार्केट में 2.35 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा था। 11 फरवरी को कंपनी ग्रे मार्केट में 8.24 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। तब से अबतक लगातार गिरावट देखने को मिली।

3 दिन में कितना हुआ था सब्सक्राइब

इस आईपीओ को कुल 1.29 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 1.82 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में आईपीओ को 1.03 गुना और एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 1.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, 26 शेयरों का एक लॉट बनाया गया था। जिसकी वजह से निवेशकों कम से कम 11.050 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।

एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 13 फरवरी को खुला था। एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने 386.41 करोड़ रुपए जुटाने में सफल रही थी। 
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!