100% सब्सक्रिप्शन के साथ IPO की धूम, छोटे निवेशकों में खरीदारी की लहर, GMP भी बेहतर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Oct, 2024 12:51 PM

ipo hits the mark with 100 subscription wave of buying among small investors

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ (Deepak Builders and Engineers IPO) खुलते ही पूरा भर गया। एक ही घंटे में आईपीओ रिटेल कैटेगरी में 100 प्रतिशत से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। इससे पहले कंपनी का आईपीओ 18 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए खुला था।...

बिजनेस डेस्कः दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ (Deepak Builders and Engineers IPO) खुलते ही पूरा भर गया। एक ही घंटे में आईपीओ रिटेल कैटेगरी में 100 प्रतिशत से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। इससे पहले कंपनी का आईपीओ 18 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए खुला था। तब कंपनी ने एंकर निवेशकों से 78.01 करोड़ रुपए जुटाए थे।  

किस सेक्शन में कितना सब्सक्रिप्शन?

12.35 बजे तक पर रिटेल कैटगरी में दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ को 2.36 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में आईपीओ को अभी निवेशकों का इंतजार है। नान इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 0.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, शुरुआती एक घंटे में आईपीओ 100 प्रतिशत भर गया था। 

यह भी पढ़ेंः रेलवे हर साल गुटखे के दाग साफ करने पर खर्च करता है 1200 करोड़, अब लाया नया प्लान

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का प्राइस बैंड

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 192 रुपए से 203 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 73 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,819 रुपए का दांव लगाना होगा। बता दें, इस आईपीओ का साइज 260.04 करोड़ रुपए का है। कंपनी 1.07 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 21 लाख के शेयर ऑफर फार सेल के तहज जारी किए जाएंगे।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति 

इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 60 रुपए है। ग्रे मार्केट में इसका भाव करीब 30 फीसदी प्रीमियम के साथ 263 रुपए पर चल रहा है। अगर लिस्टिंग इसी भाव पर होती है तो निवेशकों को पहले ही दिन अच्छा फायदा हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Gold Price in Jalandhar: 80 हजारी हुआ सोना, जानें 22 और 23 कैरेट गोल्ड का रेट

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

जून 2024 में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी के पास 641 करोड़ रुपए की संपत्तियां मौजूद थीं। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 106.34 करोड़ रुपए था। यह मार्च 2024 में खत्म तिमाही के मुताबिक काफी कम था। टैक्स के बाद कंपनी का प्रॉफिट 14.21 करोड़ रुपए था। जबकि मार्च 2024 तिमाही में यह प्रॉफिट 60.41 करोड़ रुपए था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!