इरेडा का कर्ज अप्रैल-जून में कई गुना बढ़कर 9,136 करोड़ रुपए पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jul, 2024 05:38 PM

ireda debt increased manifold to rs 9 136 crore in april june

सार्वजनिक क्षेत्र की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी इरेडा ने सोमवार को कहा कि उसने अप्रैल-जून 2024 में 9,136 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी दी, जो सालाना आधार पर कई गुना वृद्धि को बताता है। समीक्षाधीन अवधि में कर्ज वितरण भी 67.61 प्रतिशत बढ़कर 5,320 करोड़...

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी इरेडा ने सोमवार को कहा कि उसने अप्रैल-जून 2024 में 9,136 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी दी, जो सालाना आधार पर कई गुना वृद्धि को बताता है। समीक्षाधीन अवधि में कर्ज वितरण भी 67.61 प्रतिशत बढ़कर 5,320 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,174 करोड़ रुपए था। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने एक बयान में कहा कि 30 जून, 2024 तक कुल बकाया ऋण 63,150 करोड़ रुपए था, जो अप्रैल-जून 2023 के 47,207 करोड़ रुपए से 33.77 प्रतिशत अधिक है। 

इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ''पहली तिमाही के नतीजों से भारत में नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों की तैनाती में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है। कर्ज मंजूरी और वितरण में पर्याप्त वृद्धि भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान देने के हमारे सक्रिय नजरिये को दर्शाती है।'' 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!