Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Feb, 2025 01:06 PM
बुधवार, 5 फरवरी 2025 को शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली जब एक अहम खबर के बाद J&K बैंक के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई। बैंक का शेयर 103.35 रुपए के पिछले बंद भाव के मुकाबले 103.75 रुपए पर खुला था लेकिन सुबह 11 बजे आई एक बड़ी खबर ने शेयर को झटका...
बिजनेस डेस्कः बुधवार, 5 फरवरी 2025 को शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली जब एक अहम खबर के बाद J&K बैंक के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई। बैंक का शेयर 103.35 रुपए के पिछले बंद भाव के मुकाबले 103.75 रुपए पर खुला था लेकिन सुबह 11 बजे आई एक बड़ी खबर ने शेयर को झटका दे दिया। खबर के बाद शेयर 4 फीसदी तक टूट गया और 100 रुपए के नीचे आ गया।
J&K बैंक को 16,322 करोड़ का GST नोटिस
जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K Bank) को बड़ा झटका लगा है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक को जम्मू के GST कमिश्नर की ओर से लगभग 8,161 करोड़ रुपए के GST टैक्स डिमांड और इतनी ही राशि का जुर्माना लगाया गया है, जिससे कुल मांग 16,322 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। यह रकम बैंक की मौजूदा मार्केट कैप (₹11,210 करोड़) से भी अधिक है। बैंक को यह नोटिस Joint Commissioner, Central GST Commissionerate, जम्मू ने भेजा है। 4 फरवरी 2025 को ये नोटिस बैंक को मिला है।
इससे पहले भी J&K बैंक पर नियामक कार्रवाई हो चुकी है। बीते हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केवाईसी (KYC) नियमों के उल्लंघन को लेकर बैंक पर 3.31 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। इस नोटिस की खबर के बाद बैंक के शेयर पर दबाव बना और इसमें तेज गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला बैंक के वित्तीय प्रदर्शन और निवेशकों की धारणा पर बड़ा असर डाल सकता है।
शेयर का प्रदर्शन
पिछले एक हफ्ते में: शेयर में 7% की तेजी आई थी।
बीते एक साल में: शेयर में 30% की गिरावट दर्ज की गई है।
तीन साल में: शेयर ने 150% का रिटर्न दिया है।
एफआईआई की दिलचस्पी बढ़ी
सितंबर 2024: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी 6.47% थी।
दिसंबर 2024: यह बढ़कर 7.07% हो गई, जो निवेशकों के भरोसे का संकेत है।