Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jul, 2024 12:16 PM
जापान का सूचकांक निक्की 225 बुधवार को एक और नए रिकॉर्ड 41,831,99 पर बंद हुआ। इसमें 0.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। यह मंगलवार को भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सूचकांक निक्की 225 बुधवार को दिन के कारोबार में 41,889.16 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच...
तोक्योः जापान का सूचकांक निक्की 225 बुधवार को एक और नए रिकॉर्ड 41,831,99 पर बंद हुआ। इसमें 0.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। यह मंगलवार को भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सूचकांक निक्की 225 बुधवार को दिन के कारोबार में 41,889.16 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
सूचकांक में पिछले वर्ष करीब 30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी, जबकि पिछले तीन महीने में यह पांच प्रतिशत चढ़ चुका है। निर्यातोन्मुखी कंपनियों को भी मजबूत लाभ मिला है, क्योंकि जापानी येन की कमजोरी के कारण उनके मुनाफे में उछाल आया है। कमजोर येन की वजह से निर्यातकों का मुनाफा बढ़ जाता है।