Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Nov, 2023 06:05 PM
दुनिया के सबसे बड़े निजी मोबाइल डेटा नेटवर्क, रिलायंस जियो ने आज पंजाब और चंडीगढ़ ट्राइसिटी में अपनी जियो एयर फाइबर सेवाओं के लॉन्च की घोषणा की। जियो एयर फाइबर सेवा विश्व स्तरीय नवीनतम घरेलू मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए...
चंडीगढ़ः दुनिया के सबसे बड़े निजी मोबाइल डेटा नेटवर्क, रिलायंस जियो ने आज पंजाब और चंडीगढ़ ट्राइसिटी में अपनी जियो एयर फाइबर सेवाओं के लॉन्च की घोषणा की। जियो एयर फाइबर सेवा विश्व स्तरीय नवीनतम घरेलू मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए एक एकीकृत एंड-टू-एंड समाधान है।
लांच के मौके पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि जियो एयर फाइबर उन इलाकों के लिए वरदान है जहां ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ यानी अंतिम परिसर तक कनेक्शन पहुंचाने में दिक्कत आती है। इससे लाखों परिसर ब्रॉडबैंड से नहीं जुड़ पाते। जियो एयर फाइबर इस जटिलता को दूर कर, फाइबर जैसी स्पीड से डेटा पहुंचाता है। पंजाब में जियो एयर फाइबर का रोलआउट राज्य के युवाओं को अत्याधुनिक कनेक्टिविटी समाधान प्रदान करने की जियो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आज से पंचकूला तथा मोहाली सहित चंडीगढ़ और अगले कुछ दिनों में संपूर्ण पंजाब प्रदेश के ग्राहक अब इस इंटीग्रेटिड सर्विस के माध्यम से विश्व स्तरीय घरेलू मनोरंजन, ब्रॉडबैंड और डिजिटल सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। जियो एयर फाइबर को जियो स्टोर या ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। ‘जियो एयर फाइबर’ के लिए कंपनी ने 599, 899 और 1199 रुपए वाले तीन प्लान बाजार में उतारे हैं। 599 रुपए वाले प्लान में 30 एमबीपीएस, तो वहीं 899 रुपए और 1199 रुपए वाले प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 599 रुपए और 899 रुपए वाले प्लान के साथ 14 ओटीटी ऐप्स और 1199 रुपए वाले प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे 16 ओटीटीट ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। तीनों ही प्लान्स में ग्राहकों को 550 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स भी फ्री मिलेंगे।