Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Dec, 2024 01:38 PM
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए साल का खास ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर का नाम न्यू ईयर वेलकम प्लान (Jio New Year Welcome Plan) है। इस प्लान की कीमत ₹2,025 है और इसकी वैधता 200 दिनों तक है। इसमें ग्राहकों को...
बिजनेस डेस्कः टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए साल का खास ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर का नाम न्यू ईयर वेलकम प्लान (Jio New Year Welcome Plan) है। इस प्लान की कीमत ₹2,025 है और इसकी वैधता 200 दिनों तक है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, पर्याप्त डेटा और आकर्षक पार्टनर कूपन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यह ऑफर 11 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुका है और 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा। ग्राहक इसे रिलायंस जियो की वेबसाइट या MyJio ऐप के माध्यम से रिचार्ज कर एक्टिवेट कर सकते हैं।
Reliance Jio के प्लान की खासियत
जियो का न्यू ईयर वेलकम प्लान ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 500GB 4G डेटा की सुविधा दे रहा है। इसमें हर दिन 2.5GB डेटा की लिमिट है। लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स स्लो स्पीड पर डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा, इस प्लान में 5G इनेबल्ड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा, जिससे हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का अनुभव मिलेगा।
प्लान में अनलिमिटेड SMS और जियो के ऐप्स जैसे जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का फ्री एक्सेस भी शामिल है, जिससे मनोरंजन और सुविधा दोनों का लाभ मिलेगा।
Jio देगा ₹2,150 का एक्सक्लूसिव कूपन
रिलायंस जियो ने अपने ऑफर के तहत ₹2,150 के पार्टनर कूपन देने की घोषणा की है। इसमें ₹500 का AJIO कूपन शामिल है, जिसे ₹2,500 की न्यूनतम खरीदारी पर रिडीम किया जा सकता है। इसके अलावा, Swiggy पर ₹499 या उससे ज्यादा के ऑर्डर पर ₹150 की छूट और EaseMyTrip.com से फ्लाइट बुकिंग पर ₹1,500 की छूट मिलेगी। यह छूट EaseMyTrip की मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों पर लागू होगी।
यूजर्स आसानी से MyJio ऐप या रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं।