Jobs 2024: इंफोसिस करेगी बंपर पदों पर भर्ती, 20,000 फ्रेशर्स को मिलेगी नौकरी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jul, 2024 12:27 PM

jobs 2024 info will recruit bumper posts 20 000 freshers will get jobs

देश और दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस से अच्छी खबर है। कंपनी ने कहा है कि वह वित्तीय वर्ष 2025 में 20,000 तक फ्रेश ग्रेजुएट की भर्ती करेगी। इस अनाउंसमेंट के बाद हाल ही में और आने वाले कॉलेज ग्रेजुएट्स को आईटी जॉब ऑफर में कमी के बाद उम्मीद जगी...

बिजनेस डेस्कः देश और दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस से अच्छी खबर है। कंपनी ने कहा है कि वह वित्तीय वर्ष 2025 में 20,000 तक फ्रेश ग्रेजुएट की भर्ती करेगी। इस अनाउंसमेंट के बाद हाल ही में और आने वाले कॉलेज ग्रेजुएट्स को आईटी जॉब ऑफर में कमी के बाद उम्मीद जगी है। इससे पहले कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 11,900 फ्रेशर्स को नियुक्त किया था, जो वित्त वर्ष 23 में नियुक्त 50,000 से अधिक फ्रेशर्स से 76 प्रतिशत कम है।

इंफोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जयेश संघराजका ने बीते गुरुवार को कंपनी के नतीजे जारी करने के मौके पर कहा कि पिछली कई तिमाहियों में हम चुस्त भर्ती आधार पर आगे बढ़े हैं। हम कैंपस के अंदर और बाहर से फ्रेशर्स को नियुक्त करते हैं। इस तिमाही में 2000 लोगों की नेट गिरावट आई। यह पिछली तिमाहियों की तुलना में कम थी। हमारा उपयोग पहले से ही 85 प्रतिशत पर है, इसलिए अब हमारे पास बहुत कम गुंजाइश बची है। जैसे ही हम डेवलपमेंट देखेंगे, हम भर्ती पर विचार करेंगे।

आईटी कंपनियों ने में भर्तियों का हाल

सीएफओ ने कहा कि हम इस साल 15,000-20,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम विकास को कैसे देखते हैं। इस बीच, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) वित्त वर्ष 2025 में लगभग 40,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करेगी। इनमें से इसने पहली तिमाही में करीब 11,000 ट्रेनी को नियुक्त किया है।

पहली तिमाही तक, इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या में लगातार छठी तिमाही में 1,908 की गिरावट आई। इसकी तुलना में, टीसीएस जैसी कंपनियों ने शुद्ध आधार पर 5,452 कर्मचारी जोड़े। एचसीएल टेक के कर्मचारियों की संख्या में वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में क्रमिक रूप से 8,080 की गिरावट आई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!