कोटक बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18% बढ़कर 4,133 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 May, 2024 03:47 PM

kotak bank s net profit rises 18 to rs 4 133 crore in march quarter

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,496 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने शनिवार को बताया कि...

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,496 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 15,285 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 12,007 करोड़ रुपए थी। 

संपूर्ण बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 13,782 करोड़ रुपए रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 10,939 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 56,072 करोड़ रुपए रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 41,334 करोड़ रुपए थी। 

बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 21 प्रतिशत बढ़कर 25,993 करोड़ रुपए रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 21,552 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए पांच रुपए अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपए के लाभांश की सिफारिश की है। बीते वित्त वर्ष के अंत तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.39 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 0.34 प्रतिशत था। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!