Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Feb, 2025 03:03 PM
![kotak mahindra bank shares surge after rbi ban lifted](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_03_138120814kotakmahindra-ll.jpg)
शेयर बाजार में गुरुवार को प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों ने अपना 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर बनाया है। इसके शेयर आज 1,963 रुपए के लेवल पर कामकाज के लिए ओपन हुए थे जबकि 1,992.80 रुपए के लेवल पर पहुंचकर नया 52 वीक हाई लेवल टच किए हैं।...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में गुरुवार को प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों ने अपना 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर बनाया है। इसके शेयर आज 1,963 रुपए के लेवल पर कामकाज के लिए ओपन हुए थे जबकि 1,992.80 रुपए के लेवल पर पहुंचकर नया 52 वीक हाई लेवल टच किए हैं। दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों ने यह तेजी बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद आई है।
इस वजह से लगा था बैन
दरअसल, आरबीआई ने बैंक के आईटी इन्वेंटरी मैनेजमेंट, सिक्योरिटी, डेटा लीक प्रिवेंशन, वेंडर रिस्क मैनेजमेंट और डिजास्टर रिकवरी जैसे आईटी सिस्टम में कई गंभीर खामियां पाने के बाद बीते साल 24 अप्रैल को बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए नए खाते खोलने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी, जिसे 10 महीने बाद बुधवार 12 फरवरी को हटा लिया गया।
सुधारात्मक कार्रवाई के बाद हटा प्रतिबंध
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एक मीडिया रिलीज में कहा, "कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड पर लगे प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया गया है।" यह कदम बैंक की ओर से की गई सुधारात्मक कार्रवाई और उसकी रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। केंद्रीय बैंक ने आगे कहा कि बैंक ने अपने आईटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए कई जरूरी कदम उठाए। इसके अलावा, एक्सटर्नल ऑडिट भी कराया, ताकि यह साबित किया जा सके कि उसने जरूरी सुधार कर लिए हैं। इसके बाद कोटक बैंक की तरफ से जमा की गई रिपोर्ट से संतुष्ट होने के बाद प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया गया है।
एक साल में निवेशकों को मिला 14% का रिटर्न
बता दें कि पिछले पांच दिनों में कोटक महिंद्रा बैंक ने 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि 1 महीने के दौरान इसके शेयर 13 प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज किए हैं। वहीं, 6 महीने की अवधि में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि एक साल में निवेशकों को करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिला है।