निवेशकों के लिए गुड न्यूज! LIC Mutual Fund ने शुरू की 100 रुपए की डेली SIP

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Oct, 2024 12:16 PM

lic mutual fund is offering sip of rs 100

LIC म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए छोटी बचत योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए एक नई डेली SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) योजना शुरू की है, जहां निवेशक मात्र 100 रुपए प्रतिदिन के साथ निवेश कर सकते हैं। इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिन्हें डेली इनकम...

बिजनेस डेस्कः LIC म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए छोटी बचत योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए एक नई डेली SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) योजना शुरू की है, जहां निवेशक मात्र 100 रुपए प्रतिदिन के साथ निवेश कर सकते हैं। इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिन्हें डेली इनकम होती है। यह उन निवेशकों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो कम कमाई वाले हैं या निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं। यह सुविधा 16 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ेंः कमाल कर रहा ये शेयर, 4 दिन में दिया 60% रिटर्न, जानें क्या चल रहा है भाव

हर तिमाही भी सिप के जरिए निवेश की सुविधा

LIC Mutual Fund ने सिर्फ एलआईसी एमएफ ELSS टैक्स सेवर और एलआईसी एमएफ यूलिप को छोड़ अपनी बाकी सभी स्कीमों में रोजाना 100 रुपए सिप से निवेश करने की इजाजत दे दी है। डेली सिप के लिए कम से कम 60 इंस्टॉलमेंट के निवेश की शर्त है। निवेशक अगर मंथली सिप से निवेश करना चाहते हैं तो वे एलआईसी म्यूचुअल फंड की स्कीमों में हर महीने सिर्फ 200 रुपए के SIP से निवेश कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम इंस्टॉलमेंट कम से कम 30 होना चाहिए।

कम इनकम वाले लोग भी म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश

निवेशक अगर हर तिमाही निवेश करना चाहता है तो वह एलआईसी म्यूचुअल फंड की स्कीम में हर तिमाही न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश सिप के जरिए कर सकता है। कुछ समय पहले सेबी ने म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों को लोगों के निवेश के दायरे में लाने के लिए छोटे अमाउंट के सिप शुरू करने का ऐलान किया था। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच भी कई बार माइक्रो सिप का जिक्र कर चुकी हैं। उनका मानना है कि इससे आबादी के बड़ा हिस्सा म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश कर ज्यादा रिटर्न का फायदा उठा सकता है।

यह भी पढ़ेंः 77 रुपए का शेयर 79 पर हुआ लिस्ट, मार्केट में एंट्री करते ही लगा अपर सर्किट

गांव और कस्बे भी म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों के दायरे में आएंगे 

एलआईसी म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आरके झा ने कहा कि स्मॉल-टिकट सिप लॉन्च होने से छोटे शहरों और कस्बों के लोगों को म्यूचुअल फंड्स में निवेश का मौका मिलेगा। इससे देशभर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वित्तीय सेवाओं के दायरे में लाने में मदद मिलेगी। एलआईसी म्यूचुअल फंड इंडिया की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!