LIC ने हिंदुस्तान कॉपर में घटाई 2.09% हिस्सेदारी, शेयरों में दिखी हलचल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Aug, 2024 10:52 AM

lic reduced its stake in hindustan copper by 2 09  movement

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) में 2.09 प्रतिशत हिस्सेदारी 447 करोड़ रुपए में बेच दी है। देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक बीमा कंपनी LIC ने सोमवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी। उसने...

बिजनेस डेस्कः भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) में 2.09 प्रतिशत हिस्सेदारी 447 करोड़ रुपए में बेच दी है। देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक बीमा कंपनी LIC ने सोमवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी। उसने हिंदुस्तान कॉपर के कुल 2,01,62,682 शेयर यानी 2.085 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये बेची है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों को 221.64 रुपए प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया। इस तरह सौदे का कुल मूल्य 446.8 करोड़ रुपए रहा। 

हिस्सेदारी बिक्री के बाद हिंदुस्तान कॉपर में एलआईसी की हिस्सेदारी 8.17 प्रतिशत से घटकर 6.09 प्रतिशत रह गई है। हिंदुस्तान कॉपर देश में तांबा अयस्क के खनन में लगी इकलौती कंपनी है। इसके अलावा यह परिष्कृत तांबे की एकमात्र उत्पादक कंपनी भी है।

कंपनी का शेयर

मंगलवार को बीएसई पर हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 320.10 रुपए पर आ गया। एलआईसी का शेयर 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 1076.10 रुपए पर है।

सोमवार को हिंदुस्तान कॉपर का शेयर बीएसई पर 3.06% तेजी के साथ 323.55 रुपए पर बंद हुआ। इस वैल्यू पर इसका मार्केट प्राइस 31,288.06 करोड़ रुपए है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 415.60 रुपए और न्यूनतम स्तर 135.70 रुपए है। दूसरी ओर एलआईसी का शेयर 1.34% तेजी के साथ 1071.95 रुपए पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,221.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 597.65 रुपए है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!