mahakumb

LIC ने इस कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, जानें अब कितने प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की मालिक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Dec, 2024 01:25 PM

lic reduced its stake in this company know how much

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आयरन ओर उत्पादक नवरत्न कंपनी (Navratna Company) एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) में अपनी हिस्सेदारी 2% घटा दी है। सौदे के बाद, नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) आयरन ओर माइनिंग कंपनी एनएमडीसी...

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आयरन ओर उत्पादक नवरत्न कंपनी (Navratna Company) एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) में अपनी हिस्सेदारी 2% घटा दी है। सौदे के बाद, नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) आयरन ओर माइनिंग कंपनी एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 5.6% रह गई है, जो पहले 7.6% थी। एलआईसी का शेयर (LIC Share Price) शुक्रवार (13 दिसंबर) को 932.60 रुपए पर बंद हुआ।

Navratna PSU में घटाई हिस्सेदारी

एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सितंबर, 2023 से दिसंबर, 2024 तक की अवधि में बाजार बिक्री की एक शृंखला के माध्यम से एनएमडीसी (NMDC) में 5.91 करोड़ से अधिक शेयर यानी 2% हिस्सेदारी बेची है। एनएमडीसी के वोटिंग अधिकार वाले इक्विटी शेयरों में एलआईसी की हिस्सेदारी 22,31,79,025 शेयरों (7.6%) से घटकर 16,40,59,791 शेयर (5.6%) रह गई है।

Tata Group की पावर में भी बेची हिस्सेदारी

पिछले महीने एलआईसी ने कहा था कि उसने टाटा पावर (Tata Power) में 2.02% से अधिक हिस्सेदारी करीब 2,888 करोड़ रुपए में बेच दी है और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.88% कर दी है। शुक्रवार को एनएमडीसी का शेयर बीएसई में 2.91% की गिरावट के साथ 233.70 रुपए पर बंद हुआ।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!