Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Jul, 2024 02:18 PM
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर ने शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1178.60 रुपए का नया लाइफ टाइम हाई छूआ। इससे पहले, 9 फरवरी 2024 को, स्टॉक ने 1175 रुपए प्रति शेयर का लाइफ टाइम हाई छुआ...
बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर ने शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1178.60 रुपए का नया लाइफ टाइम हाई छूआ। इससे पहले, 9 फरवरी 2024 को, स्टॉक ने 1175 रुपए प्रति शेयर का लाइफ टाइम हाई छुआ था। इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी का मार्केट कैप (Mcap) 7.34 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया और यह भारत की आठवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई और सरकारी सूचीबद्ध PSU कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है।
LIC ने दिया 38.61% का रिटर्न
इस शानदार प्रदर्शन के चलते, साल की शुरुआत से अब तक LIC के स्टॉक ने 38.61% का रिटर्न दिया है। यह आंकड़ा बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty के क्रमशः 11.24% और 12.86% के रिटर्न से काफी अधिक है।
प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का प्रदर्शन
साल की शुरुआत से अब तक, प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां जैसे एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC Life Insurance Company Ltd) 6.31% बढ़ी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) 32.93% बढ़ी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company) 18.66% बढ़ी है।
LIC ने IDFC First Bank में हिस्सेदारी बढ़ाई
LIC ने प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में अपनी हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 2.68% कर दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, LIC ने 4 जुलाई को IDFC First Bank में 0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई। बीमा कंपनी ने निजी प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के माध्यम से 80.63 रुपए प्रति शेयर के भाव से निवेश कर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
कंपनी की वित्तीय वर्ष 2023-24 की रेवेन्यू (revenue) 8.46 लाख करोड़ रुपए रही है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7.84 लाख करोड़ रुपए थी। इस दौरान, कंपनी का Profit 35,997 करोड़ रुपए से बढ़कर 40,885 करोड़ रुपए हो गया है।