Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Oct, 2020 05:11 PM
त्योहारी सीजन में सभी लोग अपने-अपने घर जाने का प्लान बनाते हैं लेकिन कई बार टिकट बुकिंग न हो पाने की वजह से या फिर वेटिंग की वजह से आप अपने घर नहीं जा पाते हैं तो अगर इस बार आप दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए पहले से ही टिकट बुकिंग करा लें।
बिजनेस डेस्कः त्योहारी सीजन में सभी लोग अपने-अपने घर जाने का प्लान बनाते हैं लेकिन कई बार टिकट बुकिंग न हो पाने की वजह से या फिर वेटिंग की वजह से आप अपने घर नहीं जा पाते हैं तो अगर इस बार आप दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए पहले से ही टिकट बुकिंग करा लें। आप IRCTC ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं। बता दें अगर आप अपने ऐप को Aadhaar से लिंक (Aadhaar IRCTC Linking) करा लेते हैं तो आप 6 की जगह 12 टिकट की बुकिंग एक आईडी से कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 6 की जगह 12 टिकट बुक कर सकते हैं
क्या होते हैं लिंक कराने के फायदे?
आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक कराने के बाद टिकट बुकिंग करना आसान हो जाता है। इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि आप लिंकिंग के बाद आप एक आईडी से एक महीने में 12 टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, अगर आपका खाता लिंक नहीं होगा तो आप सिर्फ 6 टिकट की बुकिंग कर पाएंगे। हालांकि, ये कोई अनिवार्य प्रोसेस नहीं है लेकिन अगर आप इसे लिंक कर लें तो आप एक्स्ट्रा बेनेफिट ले सकते हैं।
आधार नंबर को IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं
- वहां आपको यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा
- इसके बाद माय प्रोफाइल टैब में आधार केवाईसी पर क्लिक करें
- इस जगह पर आधार नंबर दर्ज करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
- ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करने से पहले आधार नंबर को वेरिफाई करें
इस तरह यात्रियों को आधार नंबर के साथ कैसे कनेक्ट करें
- सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा
- अब यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें
- इसके बाद प्रोफाइल सेक्शन में 'मास्टर लिस्ट' पर क्लिक करें
- नए यात्रियों की डिटेल जैसे कि आधार नंबर, लिंग, जन्म तिथि, जो आधार कार्ड पर है, दर्ज करें
- इसे सबमिट कर दें
- वेरिफिकेशन के बाद आपको वेरिफाइड लिखा हुआ दिखाई देगा
इस साल रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे इस साल त्योहारी सीजन से पहले कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जिससे दिवाली और छठ पूजा (diwali and chhath puja 2020) पर घर जाने वालों को कोई परेशानी न हो। ये सभी ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक चलेंगी। यह सभी ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग जिलों के साथ देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी जाएंगी।