11,12,13,14 जनवरी को रहेगी छुट्टी, लिस्ट देखकर निपटाए अपने जरूरी काम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jan, 2025 01:30 PM

long holiday for banks banks will remain closed from 11 16 january

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज समय रहते निपटा लीजिए, क्यों कल से बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं। 11 जनवरी से 15 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि सभी राज्यों में बैंक की छुट्टियां एक जैसी नहीं होतीं। कुछ छुट्टियां पूरे...

बिजनेस डेस्कः अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज समय रहते निपटा लीजिए, क्यों कल से बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं। 11 जनवरी से 15 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि सभी राज्यों में बैंक की छुट्टियां एक जैसी नहीं होतीं। कुछ छुट्टियां पूरे देश में मान्य होती हैं, जबकि कुछ सिर्फ विशेष राज्यों में होती हैं। आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जानिएं आने वाले दिनों कितने दिन बंद रहेंगे बैंक।

बैंकों की इन छुट्टियों को ध्यान में रखें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि, छुट्टी के दौरान आप डिजिटल बैंकिंग सेवाओं और एटीएम का उपयोग कर सकते हैं।

जनवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 11 जनवरी 2025 (शनिवार): महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 जनवरी 2025 (रविवार): रविवार  के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 जनवरी 2025 (सोमवार): लोहड़ी के त्योहार के कारण पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 जनवरी 2025 (मंगलवार): मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 जनवरी 2025 (बुधवार): तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और टुसू पूजा के कारण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 जनवरी (गुरुवार): उज्जवर तिरुनल के अवसर पर बैंक में छुट्टी होगी।
  • 19 जनवरी (रविवार): रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 जनवरी 2025 (गुरुवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 जनवरी 2025 (शनिवार): महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 जनवरी 2025 (रविवार): गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 30 जनवरी 2025 (गुरुवार): सिक्किम में सोनम लोसार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
     

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!