Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Feb, 2025 04:59 PM
रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स अपने कारोबार को मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु से आगे बढ़ाने की रणनीति के तहत दिल्ली-एनसीआर के आवासीय बाजार में उतरने की संभावना तलाश रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने यह जानकारी दी।...
नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स अपने कारोबार को मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु से आगे बढ़ाने की रणनीति के तहत दिल्ली-एनसीआर के आवासीय बाजार में उतरने की संभावना तलाश रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने यह जानकारी दी। लोढ़ा ने ‘पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम दिल्ली-एनसीआर के आवास बाजार में कदम रखने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि कंपनी या तो सीधे तौर पर या फिर भूस्वामियों के साथ संयुक्त विकास समझौते के तहत भूमि अधिग्रहण करना चाहती है।
मैक्रोटेक डेवलपर्स ने औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में पहले ही जमीन खरीद ली है और अब वह आवास कारोबार में प्रवेश करने पर विचार कर रही है। भारत के सबसे बड़े आवास बाजार में से एक दिल्ली-एनसीआर दक्षिण और पश्चिम भारत के रियल एस्टेट डेवलपर्स को आकर्षित कर रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान प्रदर्शन पर लोढ़ा ने कहा कि कंपनी की 4,510 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग हुई, जो सालाना आधार पर 32 प्रतिशत अधिक है।