mahakumb

Main Reasons Market Falling: 8वें दिन भी बाजार में हाहाकार जारी, इन 3 कारणों से आई गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Feb, 2025 03:33 PM

main reasons market falling these 3 reasons led to the fall

शेयर बाजार शुक्रवार 14 फरवरी को अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर एक बार फिर से लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले 8 दिनों से लगातार गिरावट देखी गई। मोदी-ट्रंप की बैठक के फैसलों का भी बाजार पर असर नहीं दिखा। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 550.11...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार शुक्रवार 14 फरवरी को अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर एक बार फिर से लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले 8 दिनों से लगातार गिरावट देखी गई। मोदी-ट्रंप की बैठक के फैसलों का भी बाजार पर असर नहीं दिखा। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 550.11 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 75,588.86 के निचले स्तर पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 188.1 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 22,843.30 के स्तर पर आ गया। 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199 अंक की गिरावट के साथ 75,939 के स्तर जबकि निफ्टी 102 अंक टूटकर 22,929 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में गिरावट के 3 मुख्य कारण 

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ ने मूड किया खराब

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत सभी देशों पर 'रेसिप्रोकल टैक्स' यानी 'जैसे को तैसा' टैक्स लगाने की अपनी नीति को दोहराया, जिसने आज पूरे ग्लोबल मार्केट के माहौल को खराब करने में अहम भूमिका निभाई। ट्रंप ने कहा, 'भारत हमारे सामानों पर जो भी टैक्स लगाएगा, हम भी उस पर उतना ही टैक्स लगाएंगे।' हालांकि इस बीच मोदी और ट्रंप के बीच भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 500 अरब डॉलर तक ले जाने पर सहमति जताई है। हालांकि अभी इस समझौते से जुड़े ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टैरिफ स्ट्रक्चर को लेकर अनिश्चितताएं निवेशकों के भरोसे को कम कर सकती है।

विदेशी निवेशकों की नहीं थमती बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में अपनी बिकवाली जारी रखी है और इस महीने अब तक करीब 19,077 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। इससे पहले जनवरी में भी उन्होंने भारतीय बाजार से 78,027 करोड़ रुपए की निकासी की थी। मार्केट एकपर्ट्स का कहना है कि भारतीय करेंसी में जारी कमजोरी और ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं ने इस निकासी को बढ़ावा दिया है। FIIs ने गुरुवार को भी शुद्ध रूप से 2,789.91 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

Q3 के कमजोर नतीजों ने मनोबल पर डाला असर

तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों ने शेयर बाजार के मनोबल को और भी कमजोर कर दिया है। नैटको फार्मा, सेन्को गोल्ड और दीपक नाइट्राइट जैसी कंपनियों के शेयरों में आज 14 फरवरी को कमजोर नतीजों के चलते भारी बिकवाली देखने को मिली। FMCGs कंपनियों पर भी वॉल्यूम का दबाव देखा जा रहा है, जो सुस्त कंज्यूमर्स मांग को दिखाता है।

टेक्निकल एनालिस्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स के मुताबिक, निफ्टी को 23,220 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा, जहां से पिछले सेशन में गिरावट देखने को मिला। जेम्स ने कहा, 'निफ्टी के लिए 23,430 का अपसाइड लक्ष्य बरकरार है लेकिन अगल इंडेक्स 23,220 से ऊपर बने रहने में विफल रहता है या 23,000 से नीचे फिसलता है, तो इसका मोमेंटम कमजोर हो सकता है। 22,800 से नीचे टूटने पर इस ट्रेंड के दोबारा आकलन करने की जरूरत होगी।'
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!