mahakumb

बैंक चार्ज से लेकर LPG सिलेंडर तक 1 मई से होने जा रहे कई बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Apr, 2024 10:36 AM

many big changes are going to happen from may 1

देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं। इन बदलावों का सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। कल से मई महीने की शुरुआत होने जा रही है, इसके साथ ही कई बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं, जो आपकी और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं। एलपीजी...

बिजनेस डेस्कः देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं। इन बदलावों का सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। कल से मई महीने की शुरुआत होने जा रही है, इसके साथ ही कई बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं, जो आपकी और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं। एलपीजी सिलेंडर से लेकर बैंक चार्ज तक कई चीजें बदल जाएंगी। आइए जानते हैं 1 मई 2024 से क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

सिलेंडर की कीमत

देश में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत तय करती हैं। कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं। इसी के साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी तय होती हैं। ऐसे में मई की पहली तारीख में गैस की कीमतों में बदलाव हो सकता है। 

PunjabKesari

HDFC एफडी स्कीम

एचडीएफसी बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए खास स्कीम को शुरू किया गया था। एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर एफडी में निवेश करने के लिए ग्राहकों के पास 10 मई 2024 तक का ही मौका है। बात करें खासियत की तो बैंक की ओर से इस एफडी पर 0.75 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा दिया जाता है। 5 करोड़ रुपए से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर 7.75 फीसदी ब्याज का फायदा मिलता है।

PunjabKesari

खाते के नियमों में बदलाव

यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। यस बैंक की सेविंग खातों के विभिन्न प्रकारों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस में परिवर्तन किया गया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब यस बैंक के प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए हो गया है और मैक्सिमम चार्ज में बदलाव कर 1,000 रुपए कर दिया गया है। वहीं, “प्रो प्लस”, “Yes Respect SA” और “Yes Essence SA” खातों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की सीमा 25 हजार रुपए और मैक्सिमम चार्ज 750 रुपए का है। अकाउंट प्रो में मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपए है और इसमें अधिकतम शुल्क 750 रुपए हो गया है।

PunjabKesari

वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने सेविंग खाते से जुड़े सर्विस चार्ज के नियम बदल दिए हैं। अब डेबिट कार्ड के लिए शहरी क्षेत्र में ग्राहकों को 200 रुपए की और ग्रामीण क्षेत्र में 99 रुपए की सालाना फीस देनी होगी। इसके साथ ही, बैंक ने 25 पन्नों के चेक बुक के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है लेकिन उसके बाद के प्रति पेज चेकबुक के लिए 4 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा। आईएमपीएस ट्रांजैक्शन अमाउंट को 2.50 रुपए से लेकर 15 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन तक का निर्धारण किया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!