Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Nov, 2024 11:01 AM
हर महीने की तरह इस बार भी 1 नवंबर 2024 से विभिन्न नियमों में बदलाव हो रहा है, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर दिखाई देगा। 19kg कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ है, इसके साथ-साथ ट्रेन टिकट बुकिंग नियम, क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम और मनी...
बिजनेस डेस्कः हर महीने की तरह इस बार भी 1 नवंबर 2024 से विभिन्न नियमों में बदलाव हो रहा है, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर दिखाई देगा। 19kg कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ है, इसके साथ-साथ ट्रेन टिकट बुकिंग नियम, क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम और मनी ट्रांसफर के नियम में बदलाव हुआ है। ऐसे में इन नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है, ताकि आपको किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से नियमों में बदलाव हुआ है।
LPG गैस के दाम बढ़े
नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Hike) में इजाफा किया गया है। आज से 62 रुपए LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है। ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम (19kg LPG Price) में इजाफा किया है। कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपए से बढ़कर 1802 रुपए हो गया है। कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपए से 1911.50 रुपए हो चुका है। वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपए की जगह 1754 रुपए में मिलेगा। चेन्नई में यह सिलेंडर 1903 रुपए से बढ़कर 1964 रुपए हो चुका है।
ATF और CNG-PNG के रेट
LPG गैस के साथ ही सीएनजी-पीएनजी के दाम में इजाफा किया जाता है लेकिन इस महीने इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में संशोधन किया गया है। बीते कुछ महीनों में हवाई ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली है। अक्टूबर में एटीएफ के दाम 93,480.22 रुपए प्रति किलोलीटर से घटकर 87,597.22 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए थे। हालांकि अब इसके दाम बढ़े हैं और दिल्ली में इसकी कीमत 90,538.72 रुपए प्रति किलोलीटर हो चुकी है।
क्रेडिट कार्ड के नियम बदले
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड (SBI Card) एक नवंबर से बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है, जो इसके क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं। 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज देना होगा। इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज (Utility Services) में 50,000 रुपए से अधिक पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।
मनी ट्रांसफर का नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घरेलू मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे। इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है.।
UPI को लेकर बढ़ी लिमिट
1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अब UPI Lite यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे। RBI ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ा दी है। इसके अलावा, एक और बदलाव हुआ है, जिसमें कहा गया है कि UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे हो जाएगा। नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे।
13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं
नवंबर में बैंक कई मौकों पर बंद रहेंगे। नवंबर में कुल 13 दिन बैंकों को छुट्टियां रहेंगी। इन Bank Holidays के दौरान आप बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंकिंग से जुड़े काम और ट्रांजैक्शंस निपटा सकते हैं। ये सर्विस 24X7 चालू रहती हैं।
ट्रेन टिकट बदलाव
भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकट एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी), जिसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है, 1 नवंबर 2024 से 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। इस संशोधन का उद्देश्य टिकट खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए यात्रियों की सुविधा को बनाए रखना है।