Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Feb, 2025 03:33 PM
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 3 फरवरी को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 76,790 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी में भी 250 अंक की गिरावट रही, ये 23,230 के स्तर पर पहुंच गया...
मुंबईः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 3 फरवरी को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 76,790 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी में भी 250 अंक की गिरावट रही, ये 23,230 के स्तर पर पहुंच गया था।
कारोबार के अंत में बाजार थोड़ा संभला लेकिन ये लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 319 अंक गिरकर 77,186 के स्तर पर जबकि निफ्टी 121 अंक लुढ़का, ये 23,361 के स्तर पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों ने ₹1,327.09 करोड़ के शेयर बेचे
- NSE के डेटा के अनुसार, 1 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,327.09 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 824.38 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
- RBI के रेट-सेटिंग पैनल की मीटिंग 5-7 फरवरी को होगी। मार्केट के विश्लेषकों का अनुमान है कि सैंट्रल बैंक 4 साल में पहली बार दरों में कटौती की शुरुआत करेगा।
शनिवार को फ्लैट बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शनिवार यानी 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स 5 अंकों की तेजी के साथ 77,505 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट थी, ये 23,482 के स्तर पर बंद हुआ था। बजट के लिए मार्केट खासतौर पर शनिवार के दिन खुला था।
वहीं, BSE मिडकैप 212 अंक की गिरावट के साथ 42,884 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में गिरावट और 22 में तेजी थी।