Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Mar, 2025 03:33 PM

शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला दिन शानदार रहा। हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत होने के बाद बंद भी बढ़त के साथ हुआ। सोमवार (17 मार्च) को सेंसेक्स 341 अंकों की बढ़त के साथ 74,169 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 111 अंकों की मजबूती के साथ 22,508 के...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला दिन शानदार रहा। हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत होने के बाद बंद भी बढ़त के साथ हुआ। सोमवार (17 मार्च) को सेंसेक्स 341 अंकों की बढ़त के साथ 74,169 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 111 अंकों की मजबूती के साथ 22,508 के स्तर पर बंद हुआ। आज मेटल, बैंक और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
- एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिली। जापान का निक्केई 1.19% चढ़ा, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.31% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.28% ऊपर रहा।
- विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 13 मार्च को भारतीय बाजार में 792 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,723 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
- 14 मार्च को अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती दिखी। डाओ जोंस 1.65% चढ़कर 41,488 पर बंद हुआ, नैस्डेक कंपोजिट 2.61% और S&P 500 इंडेक्स 2.13% बढ़ा।
पिछले सत्र में बाजार में गिरावट
होली के कारण 14 मार्च को भारतीय शेयर बाजार बंद था, जबकि 15 और 16 मार्च को साप्ताहिक अवकाश था। इससे पहले 13 मार्च को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 73,828 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 73 अंक फिसलकर 22,397 पर बंद हुआ।