Closing Bell: शानदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, इन 4 कारणों से आई तेजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jan, 2025 03:33 PM

market closed with a great rise due to 4 reasons there was a great rise

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 20 जनवरी को शेयर बाजार दिन भर हरियाली रही। कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 454 अंक की तेजी के साथ 77,073 के स्तर पर जबकि निफ्टी में भी 141 अंक की तेजी रही, ये 23,344 के स्तर पर बंद हुआ।

मुंबईः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 20 जनवरी को शेयर बाजार दिन भर हरियाली रही। कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 454 अंक की तेजी के साथ 77,073 के स्तर पर जबकि निफ्टी में भी 141 अंक की तेजी रही, ये 23,344 के स्तर पर बंद हुआ।

मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-

ट्रम्प की नीतिगत चिंताएं कम हुईं

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बातचीत 'बहुत अच्छी' रही। इस बयान से दोनों देशों के बीच ट्रेड को लेकर तनाव कम होने का संकेत मिला है, जिसके बाद ग्लोबल शेयर बाजारों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए। वहीं हैंग सेंग और निक्केई 225 जैसे एशियाई इंडेक्स में भी बढ़त देखी गई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, 'कम से कम शुरुआत में टैरिफ पर ट्रम्प के नरम रुख से शेयर बाजार के सेंटीमेंट के मजबूत रहने की उम्मीद है।'

तिमाही नतीजों से बैंकिंग शेयर बने रॉकेट

शेयर बाजार में आज की तेजी की अगुआई बैंकिंग शेयरों ने की। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सबसे अधिक 9% तक उछल गए। यह तेजी कोटक बैंक के दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आए। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 4701 करोड़ रुपये रहा। दूसरी निफ्टी बैंक इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक उछल गया। इंडेक्स में शामिल कुल 12 में से 11 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

रुपए में मजबूती

भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 86.46 पर पहुंच गया। वहीं दुनिया की 6 मुख्य करेंसियों के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.22 प्रतिशत गिरकर 109.10 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रूड ऑयल की कीमतें भी स्थिर रहीं और यह 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 80.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इससे चलते बाजार के सेंटीमेंट को मजबूती मिली।

टेक्निकल चार्ट

मार्केट एनालिस्ट्स ने निफ्टी के रेजिस्टेंस स्तर की ओर फोकस करने की सलाह दी है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, 'हालांकि 23000 का जोन एक बड़ी गिरावट को रोकने में सफल रहा, लेकिन पिछले हफ्ते उठी रिकवरी की लहर का टेक्निकल स्ट्रक्चर अब कमजोर दिख रहा है। फिर भी, शुक्रवार के लाल कैंडल के बावजूद, निफ्टी 50 के अधिकतर स्टॉक्स अपने-अपने 10-दिन के SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) के ऊपर बंद हुए हैं। यह गुरुवार की तुलना में बेहतर संकेत है, जिससे हमें उम्मीद है कि बाजार फिर से ऊपर की ओर बढ़ सकता है।'

उन्होंने कहा, 'हम अब भी 23370/90 को पार करने के स्तर के रूप में देख रहे हैं लेकिन 23550-640 का लक्ष्य अब भी संभव नजर आ रहा है। दिन की शुरुआत 23270-140 के शुरुआती रेंज को तोड़ने की उम्मीद के साथ करेंगे, जिसके बाद ही कोई दिशा तय होगी।' निफ्टी डिफेंस इंडेक्स आज 2.43% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, इसके सभी 16 स्टॉक्स हरे निशान में हैं।  

एशियाई बाजारों में तेजी

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.29% और कोरिया के कोस्पी में 0.076% की तेजी है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.45% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 17 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,318.06 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,572.88 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • 17 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.78% की तेजी के साथ 43,487 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1.00% चढ़कर 5,996 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 1.51% की तेजी रही।

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले शुक्रवार यानी 17 जनवरी को सेंसेक्स 423 अंक की गिरावट के साथ 76,619 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 109 अंक की गिरावट रही, ये 23,201 के स्तर पर बंद होगा था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 21 में गिरावट थी। जबकि, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ था। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.17% की गिरावट थी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!