Breaking




Black Friday in stock market: इन 4 कारणों से क्रैश हुआ बाजार, निवेशकों के 9.5 लाख करोड़ स्वाहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Apr, 2025 03:32 PM

market crashed due to these 4 reasons investors lost 9 5 lakh crores

भारतीय शेयर बाजार आज 4 अप्रैल को 'ब्लैक फ्राइडे' देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी 1% से अधिक क्रैश हो गए। ग्लोबल ट्रेड वार शुरू होने की आशंका ने निवेशकों के मनोबल को गिरा दिया है। इसके चलते बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज 4 अप्रैल को 'ब्लैक फ्राइडे' देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी 1% से अधिक क्रैश हो गए। ग्लोबल ट्रेड वार शुरू होने की आशंका ने निवेशकों के मनोबल को गिरा दिया है। इसके चलते बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 930 अंक टूटकर 75,364 के स्तर और निफ्टी 345 अंक लुढ़ककर 22,904 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,009 अंक या 1.32 फीसदी टूटकर 75,286 के स्तर तक टूट गया। वहीं निफ्टी 375 अंक या 1.61 फीसदी लुढ़ककर 22,874 के स्तर पर पहुंच गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 9.5 लाख करोड़ रुपए घट गई। फार्मा, आईटी और मेटल शेयरों में हाहाकार मचा।

शेयर बाजार में गिरावट के पीछे 4 बड़े कारण......

ग्लोबल ट्रेड वॉर का डर

डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ के फैसले के बाद वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई है। अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 26% और अन्य देशों पर 10% आयात शुल्क लगाया है। इसके जवाब में कनाडा ने अमेरिकी वाहनों पर 25% टैरिफ लगाया, जबकि चीन ने सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।

ग्लोबल मार्केट पर असर

  • अमेरिकी बाजारों में गिरावट: S&P 500 इंडेक्स 4.9% और Nasdaq 100 इंडेक्स 5.5% लुढ़का, जो 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।
  • एशियाई बाजार प्रभावित: जापान का निक्केई 3% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2% गिरा। शंघाई और हांगकांग के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे।

प्रमुख सेक्टर्स पर दबाव

  • फार्मा स्टॉक्स: ट्रंप प्रशासन द्वारा फार्मा उत्पादों पर टैरिफ लगाने के संकेत से फार्मा शेयरों में गिरावट आई।
  • IT स्टॉक्स: अमेरिकी टेक शेयरों में कमजोरी के चलते भारतीय IT कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। Nifty IT इंडेक्स 2% गिरा, Coforge और Persistent Systems सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
  • मेटल स्टॉक्स: ट्रेड बैरियर्स बढ़ने के डर से मेटल शेयरों में बिकवाली रही।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को ₹2,806 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने केवल ₹221 करोड़ की खरीदारी की।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!