mahakumb

खुलते ही धड़ाम हुए सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों का हुआ तगड़ा नुकसान, क्या है गिरावट की वजह?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Feb, 2025 10:37 AM

market crashed investors suffered huge losses reason for the fall

घरेलू शेयर बाजार सोमवार (17 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट के साथ खुले। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार खुलते ही लगातार नौवें दिन धड़ाम हो गया है। बीएसई सेंसेक्स 608.83 अंक टूटकर 75,330.38 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 194.50 अंक गिरकर...

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार सोमवार (17 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट के साथ खुले। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार खुलते ही लगातार नौवें दिन धड़ाम हो गया है। बीएसई सेंसेक्स 608.83 अंक टूटकर 75,330.38 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 194.50 अंक गिरकर 22,734.75 अंक पर पहुंच गया। इस तरह बाजार ने अपना अहम सपोर्ट 23,800 को तोड़ दिया है। इस समय सेंसेक्स 380 अंक के नुकसान के साथ 75,559 और निफ्टी 22,808 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस गिरावट के कारण निवेशकों को सुबह-सुबह ही तगड़े नुकसान का सामना करना पड़ा।

सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयर पर नजर डालें तो महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, जोमैटो, टीसीएस, इन्फोसिस में बड़ी गिरावट है। बाजार में सारे इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप में आज भी बड़ी गिरावट है।

कारोबार शुरू होते ही निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे

बाजार में सोमवार सुबह आई बड़ी गिरावट से निवेशकों की वेल्थ 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक घट गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्किट कैप 5,19,953 करोड़ रुपए घटकर 395,79,328 करोड़ रुपए पर आ गया। जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद यह 400,99,281 करोड़ रुपए था।

1709 शेयर नुकसान में

शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट के बीच मार्केट के 1709 कंपनियों के स्टॉक्स ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि 731 कंपनियों के स्टॉक ऐसे थे, जो तेजी के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए। शुरुआती कारोबार में Sun Pharma, HUL, Cipla स्टॉक्स ने रफ्तार पकड़ी, तो वहीं M&M, Bharat Electronics, Tata Steel, Shriram Finance, ONGC के शेयर गिरावट के साथ ओपन हुए।

बाजार में गिरावट की वजह क्या है?

  • ग्लोबल मार्केट का दबाव: विदेशी बाजारों में कमजोर संकेतों का असर आज सोमवार को भारतीय बाजार पर दिख रहा है।
  • विदेशी निवेशक: विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं।
  • अमेरिकी बाजार का असर: अमेरिका में महंगाई बढ़ने की वजह से वहां ब्याज दरें ज्यादा समय तक ऊंची रह सकती हैं, जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है।
  • प्रॉफिट बुकिंग: निवेशक पहले ही अच्छी तेजी देख चुके हैं और अब मुनाफा वसूली करने में लगे हैं, जिससे उनकी कमाई बाजार की गिरावट में न डूबे।

कब थमेगी गिरावट?

बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी देखने जो मिल सकती है। लॉन्ग टर्म में निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है, अगर बाजार में गिरावट बढ़ती है, तो कमाई वाले स्टॉक्स में पैसा बनाने का मौका बन सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!