Stock Market down: फिर आई बाजार में गिरावट, Adani से लेकर Tata तक धड़ाम हो गए ये शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jan, 2025 02:15 PM

market fell again from adani to tata these stocks crashed

बुधवार (8 जनवरी) को शेयर बाजार (Share Market) में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का...

बिजनेस डेस्कः बुधवार (8 जनवरी) को शेयर बाजार (Share Market) में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 170 अंक का गोता लगा गया। बाजार में इस गिरावट के बीच Adani Ports से लेकर Titan, Zomato जैसे शेयर धराशायी हो गए। हालांकि, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) मोर्चा संभाले दिखाई दिया।

खुलते ही धड़ाम हुए ये 10 शेयर

शेयर बाजार में बुधवार को अचानक आई इस बड़ी गिरावट के बीच अडानी से लेकर टाटा तक के शेयर धड़ाम हो गए। सबसे ज्यादा गिरने वाले 10 शेयरों में लार्जकैप कंपनियों में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट्स का शेयर रहा। Adani Ports Share 2.76% की गिरावट के साथ तो वहीं Tata Group की कंपनी Titan का शेयर भी 3% फिसलकर ट्रेड कर रहा था।

ये शेयर भी लाल निशान पर 

लार्जकैप में NTPC, Tata Motors, Infosys, ICICI Bank, HCL Tech लाल निशान पर थे, जबकि मिडकैप में BHEL, Tata Elxsi, Aarti Industries, Biocon, GoDigit, Voltas, Lupin, Policy Bazar में 2-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी। 

रिलायंस ने संभाले रखा मोर्चा

एक ओर जहां Stock Market Crash हुआ, तो वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मोर्चा संभाले रखा। Reliance Share 1.70% चढ़कर 1261 रुपए पर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली, उनमें Maruti, ITC और TCS शामिल रहे।

सेंसेक्स में 630 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी हुआ कमजोर

शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। दोपहर तक दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई। बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,199.11 के स्तर से 78,319.45 पर खुला लेकिन इसके बाद बाजार में भारी बिकवाली ने इसे 674 अंकों की गिरावट के साथ 77,524 पर पहुंचा दिया।

वहीं, एनएसई का निफ्टी भी सेंसेक्स के साथ ही गिरावट के रास्ते पर चला गया। निफ्टी 23,707.90 से उछलकर 23,746.65 पर खुला, लेकिन जल्द ही गिरावट का सामना करते हुए 200 अंकों की कमी के साथ 23,506 पर कारोबार करता दिखाई दिया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!