सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट, ये 79,800 पर कारोबार कर रहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jul, 2024 10:23 AM

market fell by more than 100 points it is trading at 79 800

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, 8 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 20 अंक की गिरावट है। ये 24,300 के स्तर पर कारोबार कर...

मुंबईः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, 8 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 20 अंक की गिरावट है। ये 24,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और मेटल शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। वहीं ऑटो और पावर शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्‍केई में 0.21% की तेजी है। हांगकांग के हैंगसेंग 1.23% नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.54% की गिरावट देखने को मिल रही है।
  • ICICI बैंक, HDFC बैंक, टाइटन इंफोसिस, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स बाजार को नीचे खींच रहे हैं। वहीं टाटा मोटर्स, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, M&M, एयरटेल, HCL टेक, टेक महिंद्रा और सनफार्मा बाजार को ऊपर खींच रहे हैं।
  • शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त रही। डाओ जोंस 67.87 (0.17%) अंक चढ़कर 39,375 पर बंद हुआ। NASDAQ 164.46 (0.90%) अंक बढ़कर 18,352 और S&P 500 इंडेक्‍स 30.17 (0.54%) अंक चढ़कर 5,567 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को बाजार में रहा फ्लैट कारोबार

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 5 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ 79,996 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 21 अंक की तेजी रही, ये 24,323 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली थी।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!