उतर गया डोनाल्ड ट्रंप की जीत का बुखार, बाजार का U-turn, निवेशकों के 4 लाख करोड़ स्वाहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Nov, 2024 12:28 PM

market has taken a u turn investors have lost rs 4 lakh crore

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की बढ़त के चलते भारतीय बाजार में तेजी आई थी। गुरुवार को घरेलू बाजार ने अचानक यू-टर्न ले लिया। बुधवार को BSE Sensex और निफ्टी 50 इंडेक्स में करीब 1.1% की बढ़त देखी गई, जोकि पिछले छह...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की बढ़त के चलते भारतीय बाजार में तेजी आई थी। गुरुवार को घरेलू बाजार ने अचानक यू-टर्न ले लिया। बुधवार को BSE Sensex और निफ्टी 50 इंडेक्स में करीब 1.1% की बढ़त देखी गई, जोकि पिछले छह हफ्तों में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी थी। विश्लेषकों ने ट्रंप की जीत को घरेलू इक्विटी के लिए पॉजिटिव माना था। गुरुवार को सुबह 10.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 916.71 अंक (1.14%) गिरकर 79,461.42 पर आ गया, जबकि निफ्टी 297.95 अंक (1.22%) गिरकर 24,186 पर कारोबार कर रहा था। इस गिरावट के कारण निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ स्वाहा हो गए।

यह भी पढ़ें: indian currency: ऑल टाइम लो लेवल से उबरा भारतीय रुपया, डॉलर के मुकाबले इतना हुआ मजबूत

निवेशकों की चिंता

निवेशक अब फेडरल रिजर्व की आगामी मीटिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ताकि ब्याज दर के रुझान का अनुमान लगाया जा सके। इस गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.97 लाख करोड़ रुपए घटकर 448.61 लाख करोड़ रुपए रह गया।

बड़ी कंपनियों का योगदान

सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का सबसे अधिक योगदान रहा। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस का शेयर 1.31% गिरकर 1308.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: Indian Stock Market Down: कल की तेजी के बाद आज औंधे मुंह गिरा बाजार, ये शेयर सबसे अधिक लुढ़के

किन शेयरों में रही गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और एमएंडएम गिरावट के साथ खुले जबकि टाटा स्टील, टीसीएस, एचसीएल टेक और जेएसडब्ल्यू स्टील अधिक खुले। सितंबर तिमाही में मुनाफे में आने के बाद टाटा स्टील में 2% की उछाल आई। अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 6% की उछाल आई। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 63% की उछाल के साथ 379 करोड़ रुपये पहुंच गया।

सेक्टोरल इंडेक्सेज में निफ्टी मेटल में 1.3% की गिरावट आई। हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज और वेदांता में गिरावट के कारण ऐसा हुआ। निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएं, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी गिरावट के साथ खुले। विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू इक्विटी की भविष्य की दिशा अगली अमेरिकी सरकार की नीतिगत रूपरेखा और गुरुवार को फेडरल रिजर्व की टिप्पणी पर निर्भर करेगी। अमेरिकी फेड ने अपनी पिछली बैठक में ब्याज में 50 आधार अंक की दर कटौती की थी। गुरुवार को भी ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!