mahakumb
budget

Budget Day: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 77,626 और निफ्टी 23,541 के स्तर पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Feb, 2025 09:18 AM

market opened on green mark bse at 77 626 and nifty at 23 541 level

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। बजट से पहले प्री-ओपन में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 126 अंक बढ़त के साथ 77,626 और निफ्टी 33 अंक मजबूत रहा, ये 23,541 के स्तर पर ओपन हुआ।

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। बजट से पहले प्री-ओपन में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 126 अंक बढ़त के साथ 77,626 और निफ्टी 33 अंक मजबूत रहा, ये 23,541 के स्तर पर ओपन हुआ।

सुबह 8:45 बजे वह अपने आवास से वित्त मंत्रालय पहुंची। इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन जाएंगी। वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपेंगी। इसके बाद संसद में सुबह 11 बजे वित्तमंत्री का भाषण शुरू होगा। पिछले चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह, ये बजट भी पेपर लेस होगा।

शुक्रवार को सेंसेक्स 741 अंक उछला

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 741 अंक उछला जबकि एनएसई निफ्टी 23,500 का स्तर पार कर गया। लार्सन एंड टुब्रो के तीसरी तिमाही के अनुकूल परिणाम और आर्थिक समीक्षा से वृद्धि तेज करने वाला बजट आने का अनुमान लगने से बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 846.15 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 258.90 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 297.3 अंक तक चढ़ गया था। 

ग्लोबल बाजार

ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 90 प्वाइंट का दबाव दिखा रहा है। ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर 25% तो चीन पर 10% टैरिफ लगाने से डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। इस बीच टैरिफ वार से सोना नए रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

FIIs - DIIs के आंकड़े

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल भी कैश मार्केट में बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन, बिकवाली का ये आंकड़ा पहले के कुछ दिनों के मुकाबले बेहद कम रहा। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल भी कैश मार्केट में खरीदारी की है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!