Stock Market Update: शेयर बाजार की बदली चाल, निफ्टी का भी शानदार कमबैक, इन शेयरों ने किया बाजार को सपोर्ट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Nov, 2024 12:18 PM

market recovers after a weak start bse at 79 880 level

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (11 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। हालांकि बाद में बाजार की चाल बदली और इसमें तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स खुलते ही 400 अंक का गोता लगा गया था लेकिन कुछ देर गिरावट में कारोबार करने के...

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (11 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। हालांकि बाद में बाजार की चाल बदली और इसमें तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स खुलते ही 400 अंक का गोता लगा गया था लेकिन कुछ देर गिरावट में कारोबार करने के बाद अचानक से शेयर बाजार ने पलटी मार दी और गिरावट, तेजी में तब्दील हो गई। एक ओर जहां सेंसेक्स जोरदार रिकवरी करते हुए 550 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाते हुए फिर से 80000 के पार निकल गया, तो वहीं निफ्टी ने भी शानदार कमबैक किया।

फिलहाल सेंसेक्स 394 अंक की बढ़त के साथ 79,880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 114 अंक की तेजी है, ये 24,262 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों ने किया बाजार को सपोर्ट

अब बात कर लेते हैं उन शेयरों के बारे में, जिन्होंने इसे सपोर्ट किया. बीएसई लार्जकैप में शामिल PowerGrid Share (4.41%), Tata Motors Share (2.83%), TCS Share (2%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। इसके अलावा TechMahindra (1.63%), HDFC Bank Share (1.51%) और ICICI Bank 1.10% उछलकर कारोबार कर रहे थे।

बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार तेजी

इसके अलावा इस कैटेगरी में शामिल अन्य शेयरों की बात करें, तो HCL Tech, Infty, Maruti, NTPC, ITC, Bharti Airtel, Ultratech Cement भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा थे। बात करें बैंकिंग शेयरों की, तो बाजार को सपोर्ट करने में इनका भी अहम रोल रहा। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ ही SBI, Axis Bank, Kotak Bank, IndusInd Bank, के शेयर करीब 1 फीसदी तक चढ़कर कारोबार कर रहे थे। 

मिडकैप-स्मॉलकैप के ये शेयर भागे

अब बात करें, मिडकैप कैटेगरी की, तो Endurance Share 6.73%, Biocon Share 6.25%, Prestige Share 3.66% चढ़कर और MRF Share 2.76% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा स्मॉलकैप कंपनियों पर नजर डालें, तो Pixtrans Share 20%, VHL Share 15.48%, ITI Share 9.63%, IFCI Share 7% तक उछलकर ट्रेड कर रहा था।

बीते सप्ताह टूटा था सेंसेक्स 

बीते सप्ताह शेयर बाजार की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो महज पांच दिन के कारोबार के दौरान ही BSE बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 4813 अंकों की गिरावट में रहा था। 30 सितंबर के अपने हाई 84,200 से ये इंडेक्स गिरकर 8 नवंबर को 79,486 के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही NSE Nifty भी खुद को संभालने में नाकाम रहा है। बीते शुक्रवार को ये इंडेक्स गिरावट के साथ 24,248.20 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!