Stock Market Fall: हरे निशान पर कारोबार कर रहा था बाजार, अचानक आई भारी गिरावट, बिखर गए ये शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Nov, 2024 12:02 PM

market was trading on the green mark suddenly there was a huge fall

भारतीय शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर कारोबार कर रहा था। अचानक इसमें तेज गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 780 अंकों का गोता लगा गया और 80,000 के आंकड़े के नीचे लुढ़क गया, तो दूसरी ओर नेशनल स्टॉक...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर कारोबार कर रहा था। अचानक इसमें तेज गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 780 अंकों का गोता लगा गया और 80,000 के आंकड़े के नीचे लुढ़क गया, तो दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 225 अंक तक फिसल गया। इस बीच बीएसई के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में पहुंच गए। 

ये शेयर सबसे ज्यादा टूटे

शेयर मार्केट (Share Market) में अचानक आई इस गिरावट के बीच सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें, तो बीएसई लार्जकैप में शामिल M&M Share (2.81%) फिसलकर 2920 रुपए पर आ गया, इसके अलावा INFY Share (2.76%) की गिरावट के साथ 1871 रुपए पर, जबकि Tech Mahindra Share (2.58%) टूटकर 1710 रुपए पर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा HCL Tech Share भी 2.05% फिसलकर 1851 रुपए पर आ गया।

मिडकैप कैटेगरी की कंपनियों में LTTS Share (3.44%), OFSS Share (2.78%) और AjantaPharma Share (2.31%) टूटकर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा RPEL Share 4.25% की गिरावट के साथ, जूकि TriTurbine Share 4.05% फिसलकर कारोबार कर रहा था।

बढ़त के साथ खुला, फिर धड़ाम हुआ सेंसेक्स

बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,234.08 की तुलना में शुक्रवार को मामूली बढ़त लेकर 80,281.64 के लेवल पर ओपन हुआ था। कुछ देर तक धीमी रफ्तार से चलते-चलते अचानक ये फिसल गया और खबर लिखे जाने तक 780 अंकों की बड़ी गिरावट लेकर 79,420.47 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

BSE Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी फिसल गया। Nifty ने अपने पिछले बंद 24,274.90 की तुलना में फ्लैट शुरुआत की और कुछ देर इसी सुस्ती के साथ कारोबार करने के बाद इसमें भी बड़ी गिरावट आ गई और ये इंडेक्स 225 अंक तक फिसलकर 24,037 के लेवल तक आ गया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!