Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Mar, 2025 11:05 AM

अगर आप अगले महीने नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। अप्रैल से गाड़ी खरीदना महंगा होने वाला है। सोमवार को मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी...
बिजनेस डेस्कः अगर आप अगले महीने नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। अप्रैल से गाड़ी खरीदना महंगा होने वाला है। सोमवार को मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने इस फैसले के पीछे बढ़ती उत्पादन लागत और मूल्य वृद्धि के दबाव को मुख्य कारण बताया है।
मारुति सुजुकी पहले भी कई बार इनपुट लागत बढ़ने के कारण कीमतों में संशोधन कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि इस बार भी कच्चे माल और अन्य खर्चों में इजाफे की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है। अगर आप मारुति की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो मार्च तक बुकिंग कराना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि अप्रैल के बाद कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी।
मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है। कंपनी ने जनवरी में एक फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपए तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी।