Edited By ,Updated: 19 Nov, 2016 04:56 PM
मवाना सुगर्स ने मुजफ्फरनगर जिले में अपने तितावी स्थित संयंत्र इंडियन पोटाश लिमिटेड (आई.पी.एल.) को 375 करोड़ रुपए में बेचने का फैसला किया है।
नई दिल्ली: मवाना सुगर्स ने मुजफ्फरनगर जिले में अपने तितावी स्थित संयंत्र इंडियन पोटाश लिमिटेड (आई.पी.एल.) को 375 करोड़ रुपए में बेचने का फैसला किया है।
एक नियामकीय सूचना में मवाना सुगर्स ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने कंपनी की एक परिचालन वाली इकाई, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश स्थित तितावी सुगर कॉम्प्लैक्स संयंत्र को इंडियन पोटाश लिमिटेड (आई.पी.एल.) को बेचने के बारे में सहमति जताई है।
दोनों कंपनियों की तरफ से बिक्री के संबंध में आज समझौता किया गया। बिक्री से प्राप्त होने वाली आय के बारे में मवाना सुगर्स ने कहा कि इस 375 करोड़ रुपए में करीब वे 150 करोड़ रुपए भी शामिल हैं जो इस इकाई के गन्ना किसानों को लंबे समय से बकाए के लिए भुगतान किया जाना है।