Mercedes May Hike Prices: रुपए में गिरावट से बढ़ सकती हैं मर्सिडीज कारों की कीमतें, अप्रैल में बढ़ोतरी संभव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Mar, 2025 04:58 PM

mercedes car prices may increase due to depreciation of rupee

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने मंगलवार को कहा कि अगर यूरो के मुकाबले रुपए में गिरावट जारी रही तो कंपनी अप्रैल में अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी ने इस साल जनवरी में कीमतों...

बिजनेस डेस्कः मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने मंगलवार को कहा कि अगर यूरो के मुकाबले रुपए में गिरावट जारी रही तो कंपनी अप्रैल में अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी ने इस साल जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उसका अनुमान है कि मांग में कमी के कारण लक्जरी कारों की बिक्री कम से कम दो तिमाहियों तक दबाव में रहेगी। 

अय्यर ने कहा, ‘‘विनिमय दर की बात करें तो यह पिछले 20 दिन में वास्तव में थोड़ा चिंताजनक रहा है, क्योंकि यूरो पहले ही 95 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है और हमने कारों की कीमत 90 रुपए के स्तर के हिसाब से तय की है। इस तरह इसमें उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और अगर यह रुझान जारी रहा तो अप्रैल में कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।'' 

भारतीय रुपए के मुकाबले यूरो की विनिमय दर में इस साल लगातार गिरावट हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 12 फरवरी को एक यूरो के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 89.96 के स्तर से गिरकर 12 मार्च को 95.13 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार को एक यूरो का मूल्य 94.55 रुपए था। उन्होंने कहा कि कंपनी को विदेशी मुद्रा विनिमय दर में किसी भी प्रतिकूल उतार-चढ़ाव पर प्रतिक्रिया करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि साल की शुरुआत में घरेलू बाजार में वृद्धि की गति जारी रहेगी लेकिन भू-राजनीतिक स्थिति समग्र ग्राहक धारणा को प्रभावित कर रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!