Reliance-Disney मर्जर पूरा, नीता अंबानी बनीं देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Nov, 2024 06:29 PM

merger completed nita ambani will be the chairperson

रिलायंस और डिज्नी ने गुरुवार 14, नवंबर 2024 को विलय पूरा होने की घोषणा की। मर्जन के बाद अस्तित्व में आई कंपनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है। दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए है।

बिजनेस डेस्कः रिलायंस और डिज्नी ने गुरुवार 14, नवंबर 2024 को विलय पूरा होने की घोषणा की। मर्जन के बाद अस्तित्व में आई कंपनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है। दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए है।

रिलायंस ने इस ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। नीता अंबानी इस मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन होगी।

इस विलय के बाद डिज़्नी और रिलायंस के पास 100 से अधिक टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग ऐप्स होंगे, जो सोनी, नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

तीन सीईओ करेंगे काम

ज्वाइंट वेंचर का नेतृत्व तीन सीईओ करेंगे। तीनों सीईओ मिलकर कंपनी में बदलाव के नए युग का नेतृत्व करेंगे। कंपनी ने बताया कि केविन वाज़ सभी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट आर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि संयुक्त डिजिटल की इंचार्ज होंगी। संजोग गुप्ता संयुक्त खेल का नेतृत्व करेंगे। नीता अंबानी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी, जबकि उदय शंकर उपाध्यक्ष होंगे।

RIL ने वायकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदी

उधर, एक अलग डील में RIL ने 4,286 करोड़ रुपये में वायकॉम18 में पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01% की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। अब वायकॉम18 का स्वामित्व RIL के पास 70.49%, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास 13.54% और बोधि ट्री सिस्टम्स के पास 15.97% है।

ज्वाइंट वेंचर से नए युग की शुरुआत

ज्वाइंट वेंचर वाली कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि इस वेंचर से कंज्यूमर्स के लिए भारत के मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत होगी। रिलायंस और डिज्नी का यह ज्वाइंट वेंचर कंपनियों के कंटेंट निर्माण और क्यूरेशन कौशल, विश्व स्तरीय डिजिटल स्ट्रीमिंग क्षमताओं के साथ-साथ डिजिटल प्रथम दृष्टिकोण को एक साथ लाता है। यह संयुक्त उद्यम को भारतीय दर्शकों और वैश्विक स्तर पर भारतीय प्रवासियों को सस्ती कीमतों पर बेहतर कंटेंट देने में मदद करेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!