mahakumb

फिर फंसा Facebook, एक छोटी सी गलती और हो गई मिलियन यूजर्स के डाटा से छेड़छाड़

Edited By Supreet Kaur,Updated: 24 Aug, 2018 01:27 PM

million users data tampered in facebook app

फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लगभग 4 मिलियन लोगों के पर्सनल डाटा का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। यह काम एक थर्ड पार्टी एप ‘माईपर्सनैलिटी’ द्वारा किया गया है। इस बात का खुलासा खुद फेसबुक ने किया है।

सान फ्रांसिस्कोः फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लगभग 4 मिलियन लोगों के पर्सनल डाटा का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। यह काम एक थर्ड पार्टी एप ‘माईपर्सनैलिटी’ द्वारा किया गया है। इस बात का खुलासा खुद फेसबुक ने किया है।

PunjabKesari

फेसबुक में प्रोडक्ट पार्टनरशिप के वाइस प्रैजीडैंट ईमे आर्चीबांग ने एक ब्लाग पोस्ट में लिखा कि कम्पनी ने इस एप को बैन कर दिया है जो 2012 से एक्टिव थी। यह साफ है कि उन्होंने बिना किसी प्रोटैक्शन के लोगों की जानकारी शोधकर्ताओं और कम्पनियों से सांझा की है।

PunjabKesari

कम्पनी ने आगे कहा कि उनके पास अभी इस बात का सबूत नहीं है कि ‘माईपर्सनैलिटी’ ने यूजर्स के फ्रैंड्स की जानकारी भी एक्सैस की है या नहीं। हम इन यूजर्स के फेसबुक फ्रैंड्स को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। अगर ऐसा कुछ पता चलता है तो हम तुरंत उन्हें सूचना देंगे।


PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!