चुनावी झटकों के बाद मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, देशभर के किसानों का कर्ज हो सकता है माफ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Dec, 2018 09:33 PM

modi seen forgiving farm loans as he seeks to win back rural voters

सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों से पूर्व लाखों किसानों को लुभाने के मकसद से बिलियन डॉलर से उनके कर्ज माफ करने की घोषणा कर सकती है।

नई दिल्लीः सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों से पूर्व लाखों किसानों को लुभाने के मकसद से बिलियन डॉलर से उनके कर्ज माफ करने की घोषणा कर सकती है। भाजपा ने देश के तीन बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सत्ता कांग्रेस के हाथों खो दी है। भाजपा ने इन राज्यों में किसानों को महत्व नहीं दिया जबकि कांग्रेस ने किसानों की मांगों को स्वीकार करने की बार-बार घोषणाएं की है। 

PunjabKesari

सरकारी सूत्रों ने कहा कि देशभर के 26 करोड़ 30 लाख किसानों और उनके लाखों आश्रितों का समर्थन प्राप्त करने के लिए मोदी प्रशासन शीघ्र ही किसानों के ऋण माफ करने के लिए वांशित धनराशि का विवरण तैयार करने का काम शुरू कर देगी। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि मई 2019 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर मोदी और भाजपा शीघ्र ही किसानों की मदद के लिए आसान और लोकप्रिय कदमों की घोषणा कर सकते हैं जैसे चावल और गेहूं के मूल्यों में वृद्धि करना शामिल है।

PunjabKesari

एक कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी ने कहा कि चुनाव निकट हैं और आप जानते हैं कि इन किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई। इसलिए कृषि के कर्ज माफ करने के वादे किए जाने लगे हैं। सरकारी सूत्रों और विश्लेषकों का कहना है कि 56.5 बिलियन डॉलर के कर्ज माफ करने की घोषणा हो सकती है।

PunjabKesari

यूपी में हिट हुआ था किसान कर्जमाफी का फॉर्मूला
दरअसल 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से किसान कर्जमाफी राजनीति में चुनाव जीतने का सबसे अहम जरिया बन चुका है। देश के ग्रामीण इलाकों में लहर के साथ सत्ता पर बैठने वाली बीजेपी सरकार ने कर्जमाफी का पहला टेस्ट उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान किया। उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार में जब कांग्रेस ने राहुल के नेतृत्व में किसान यात्रा शुरू की तब चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाजी पलटने के लिए किसान कर्जमाफी का ऐलान कर दिया। इसका असर चुनाव नतीजों पर दिखा और यूपी में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार बन गई।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!