Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jul, 2024 04:38 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज बजट 2024 संसद में पेश किया। बजट में वित्त मंत्री कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि...
बिजनेस डेस्कः रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने कारोबारी साल 2025 के लिए भारत की जीडीपी (Gross Domestic Product) ग्रोथ का अनुमान 6.6 फीसदी जताया है। कारोबारी साल 2026 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.2 फीसदी लगाया गया है और साथ ही कहा है कि कारोबारी साल 2026 में 4.5 फीसदी फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य संभव है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि सरकार फिस्कल डेफिसिट (Fiscal Deficit) की सही ट्रैक पर है। कर्ज कम होने से बेहतर रेटिंग संभव है।
Moody’s Ratings के एसोसिएट मैनेजिंग डायरेक्टर Gene Fang ने कहा कि कारोबारी साल 2024-25 के लिए भारत का अंतिम केंद्रीय बजट अंतरिम बजट में घोषित फिस्कल कंसोलिडेशन को बनाए रखता है। उच्च ग्रॉस जीएसटी और डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन से चालू कारोबारी साल में राजस्व वृद्धि बढ़ने की उम्मीद है।
लेटेस्ट बजट अनुमानों को ध्यान में रखते हुए, मूडीज ने अगले तीन सालों में सरकारी ऋण को जीडीपी के 80 फीसदी से ऊपर स्थिर करने का अनुमान लगाया है।