mahakumb

भारत में 28 लाख से ज्यादा कंपनियां रजिस्टर्ड, 65% सक्रिय: सरकारी डेटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Feb, 2025 01:19 PM

more than 28 lakh companies registered in india 65 active government data

देश में अब तक 28 लाख से अधिक कंपनियां रजिस्टर की जा चुकी हैं, जिनमें से केवल 65% या 18.1 लाख से अधिक कंपनियां ही सक्रिय हैं। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कंपनियों अधिनियम, 2013 के तहत पंजीकृत कंपनियों में से केवल 5,216...

नई दिल्लीः देश में अब तक 28 लाख से अधिक कंपनियां रजिस्टर की जा चुकी हैं, जिनमें से केवल 65% या 18.1 लाख से अधिक कंपनियां ही सक्रिय हैं। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कंपनियों अधिनियम, 2013 के तहत पंजीकृत कंपनियों में से केवल 5,216 विदेशी कंपनियां हैं, और इनमें से 63% (3,281 कंपनियां) जनवरी 2025 के अंत तक सक्रिय थीं।

मंत्रालय के मासिक सूचना बुलेटिन के मुताबिक, 31 जनवरी 2025 तक कुल 28,05,354 कंपनियां पंजीकृत की गईं, जिनमें से 18,17,222 कंपनियां सक्रिय हैं। दिसंबर 2024 की तुलना में सक्रिय कंपनियों की कुल संख्या में 0.14% की वृद्धि दर्ज की गई है।

9.49 लाख कंपनियां हुई बंद

अब तक कुल 9,49,934 कंपनियों को बंद कर दिया गया है। वहीं, जनवरी 2025 में कुल 16,781 नई कंपनियां पंजीकृत हुईं, जिनका कुल पेड-अप कैपिटल 816.14 करोड़ रुपये रहा।

सबसे ज्यादा सक्रिय कंपनियां इन सेक्टर्स में

  • बिजनेस सर्विसेज सेक्टर में सबसे अधिक 27% सक्रिय कंपनियां हैं।
  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 20% कंपनियां सक्रिय हैं।
  • ट्रेडिंग और सोशल सर्विसेज सेक्टर में 13% कंपनियां हैं।

कौन से राज्य आगे?

सबसे ज्यादा सक्रिय कंपनियां महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का स्थान है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!