Indian Economy को लेकर Morgan Stanley ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी, शेयर बाजार में होगी बड़ी हलचल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jan, 2025 04:58 PM

morgan stanley made such a prediction about the indian economy

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया है कि 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने केंद्र सरकार के रिफॉर्म्स को लेकर बाजार...

बिजनेस डेस्कः मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया है कि 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने केंद्र सरकार के रिफॉर्म्स को लेकर बाजार की शंकाओं को दूर कर दिया है और अब सरकार से अगली पीढ़ी के रिफॉर्म्स की उम्मीद बढ़ गई है। ब्रोकरेज हाउस ने यह भी बताया कि दिसंबर 2025 तक बीएसई सेंसेक्स में 18% तक का उछाल देखा जा सकता है।

2025 में भी भारतीय बाजार का जोरदार प्रदर्शन 

मॉर्गन स्टैनली ने 2025 के लिए इंडिया इक्विटी प्लेबुक (2025 India Equity Strategy Playbook) नाम से रिसर्च रिपोर्ट तैयार किया है जिसके मुताबिक भारत शेयर बाजार अभी भी एक ऐसा मार्केट है जो बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में सभी इमर्जिंग मार्केट में भारतीय बाजार के सबसे शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड और महंगाई के लचीले टारगेट के चलते मैक्रो स्टैबिलिटी बेहद मजबूत बना हुआ है। अगले 4-5 सालों में कंपनियों के अर्निंग्स ग्रोथ में सालाना 18-20 फीसदी का उछाल आने की संभावना है जिसकी बड़ी वजह प्राइवेट सेक्टर की ओर कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी, कॉरपोरेट्स के कर्ज में कमी और खपत में आने वाली उछाल शामिल है।

बजट में रिफॉर्म्स वाले कदम की दिखेगी झलक

रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद सरकार की ओर से अगले दौर के रिफॉर्म्स वाले कदम उठाए जाएंगे। एक फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट में ये नजर आ सकता है। आधारभूत ढांचे की मजबूती पर खर्च, जीएसटी रेट्स के रीस्ट्रक्चरिंग, डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म्स, ज्यादा से ज्यादा मुक्त व्यापार समझौते और एनर्जी ट्रांजीशन पर बड़ा फोकस देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और चीन में पॉलिसी एक्शन, वैश्विक तनाव से भी कंपनियों की अर्निंग्स और स्टॉक का प्रदर्शन निर्भर करेगा।

फरवरी से ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत

मॉर्गन स्टैनली ने फरवरी 2025 से दो दौर में 50 बेसिस प्वाइंट्स की रेट कटौती का अनुमान जताया है। मॉर्गन स्टैनली ने अपने पोर्टफोलियो स्ट्रैटजी में बताया कि वो फाइनेंशियल (Financials),कंज्यूमर डिशक्रिशनरी (Consumer Discretionary), इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजी (Industrials & Technology) पर ओवरवेट है जबकि दूसरे सेक्टर्स पर अंडरवेट है।
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!