ज्यादा भर्तियां कैंपस के बाहर से होंगी, TCS और इन्फोसिस जैसी टॉप IT कंपनियों के प्लान पर विशेषज्ञों की राय

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Aug, 2024 02:31 PM

most of the recruitment will be from outside the campus

देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस साल नौकरी की गहमागहमी पहले की तरह नहीं दिख रही है। शीर्ष चार आईटी सेवा कंपनियां- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक (HCLTech) ने भर्तियों के लिए कैंपसों में जाने...

बिजनेस डेस्कः देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस साल नौकरी की गहमागहमी पहले की तरह नहीं दिख रही है। शीर्ष चार आईटी सेवा कंपनियां- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक (HCLTech) ने भर्तियों के लिए कैंपसों में जाने की घोषणा तो की है लेकिन ऐसा लगता है कि भर्तियां पिछले वर्षों की तरह व्यापक नहीं रहेंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए अधिकांश भर्तियां कैंपस के बाहर से होने की संभावना है।

कई कॉलेजों ने स्वीकार किया कि कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन यह नहीं बताया कि वे कब आएंगी और कब तक भर्तियां करेंगी। फिर भी एचआर विशेषज्ञों को लगता है कि चालू वित्त वर्ष पिछले वित्त वर्ष से बेहतर रहेगा। भर्ती के लिए परामर्श देने वाली फर्म एक्सफेनो का अनुमान है कि आईटी में कैंपस से भर्तियां 1 से 1.2 लाख के करीब रह सकती हैं। एक साल पहले इस क्षेत्र में 70,000 से भी कम फ्रेशरों को नौकरी मिली थीं। 

PunjabKesari

जुलाई में शुरू होती हैं भर्तियां 

इंजीनियरिंग कॉलेजों से भर्तियां जुलाई में शुरू होती हैं और सितंबर तक जारी रह सकती हैं। ऑफ कैंपस सीजन यानी कैंपस के बाहर भर्तियां दिसंबर या जनवरी के अंत में शुरू होकर मार्च तक चल सकती हैं।

एमिटी टेक्निकल प्लेसमेंट सेल के डिप्टी डायरेक्टर अंजनी कुमार भटनागर (Anjani Kumar Bhatnagar) को लगता ​​है कि कंपनियों में नियु​क्तियां बेहतर होंगी लेकिन उनका रुख काफी सतर्कता भरा रहेगा। भटनागर ने कहा, ‘कई आईटी कंपनियां इस साल कैंपस नियु​क्तियों की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ाएंगी। बड़ी कंपनियों ने घोषणाएं तो की हैं, मगर अब तक कैंपस नहीं पहुंची हैं।’

PunjabKesari

वेलूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक (करियर डेवलपमेंट सेंटर) वी सैमुअल राजकुमार ने कहा, ‘पिछले साल हमारे यहां 947 कंपनियां आई थीं और इस साल अब तक 850 कंपनियां आ चुकी हैं। इस साल हमें लगता है कि कंपनियां अगस्त से ऑफ कैंपस भर्ती शुरू करेंगी।’
 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!