Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Aug, 2024 02:31 PM
देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस साल नौकरी की गहमागहमी पहले की तरह नहीं दिख रही है। शीर्ष चार आईटी सेवा कंपनियां- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक (HCLTech) ने भर्तियों के लिए कैंपसों में जाने...
बिजनेस डेस्कः देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस साल नौकरी की गहमागहमी पहले की तरह नहीं दिख रही है। शीर्ष चार आईटी सेवा कंपनियां- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक (HCLTech) ने भर्तियों के लिए कैंपसों में जाने की घोषणा तो की है लेकिन ऐसा लगता है कि भर्तियां पिछले वर्षों की तरह व्यापक नहीं रहेंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए अधिकांश भर्तियां कैंपस के बाहर से होने की संभावना है।
कई कॉलेजों ने स्वीकार किया कि कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन यह नहीं बताया कि वे कब आएंगी और कब तक भर्तियां करेंगी। फिर भी एचआर विशेषज्ञों को लगता है कि चालू वित्त वर्ष पिछले वित्त वर्ष से बेहतर रहेगा। भर्ती के लिए परामर्श देने वाली फर्म एक्सफेनो का अनुमान है कि आईटी में कैंपस से भर्तियां 1 से 1.2 लाख के करीब रह सकती हैं। एक साल पहले इस क्षेत्र में 70,000 से भी कम फ्रेशरों को नौकरी मिली थीं।
जुलाई में शुरू होती हैं भर्तियां
इंजीनियरिंग कॉलेजों से भर्तियां जुलाई में शुरू होती हैं और सितंबर तक जारी रह सकती हैं। ऑफ कैंपस सीजन यानी कैंपस के बाहर भर्तियां दिसंबर या जनवरी के अंत में शुरू होकर मार्च तक चल सकती हैं।
एमिटी टेक्निकल प्लेसमेंट सेल के डिप्टी डायरेक्टर अंजनी कुमार भटनागर (Anjani Kumar Bhatnagar) को लगता है कि कंपनियों में नियुक्तियां बेहतर होंगी लेकिन उनका रुख काफी सतर्कता भरा रहेगा। भटनागर ने कहा, ‘कई आईटी कंपनियां इस साल कैंपस नियुक्तियों की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ाएंगी। बड़ी कंपनियों ने घोषणाएं तो की हैं, मगर अब तक कैंपस नहीं पहुंची हैं।’
वेलूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक (करियर डेवलपमेंट सेंटर) वी सैमुअल राजकुमार ने कहा, ‘पिछले साल हमारे यहां 947 कंपनियां आई थीं और इस साल अब तक 850 कंपनियां आ चुकी हैं। इस साल हमें लगता है कि कंपनियां अगस्त से ऑफ कैंपस भर्ती शुरू करेंगी।’