MTNL का बैंक अकाउंट सीज, इस बैंक ने की कार्रवाई, कंपनी पर कर्ज का भारी बोझ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Aug, 2024 01:33 PM

mtnl s bank account was seized this bank took action

सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की हालत लगातार खस्ता हो रही है। एक बैंक ने कंपनी के सभी खातों को फ्रीज कर दिया है। एमटीएनएल मौजूदा वक्त में कर्ज के बोझ से दबी हुई है। एमटीएनएल के सभी खातों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union...

बिजनेस डेस्कः सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की हालत लगातार खस्ता हो रही है। एक बैंक ने कंपनी के सभी खातों को फ्रीज कर दिया है। एमटीएनएल मौजूदा वक्त में कर्ज के बोझ से दबी हुई है। एमटीएनएल के सभी खातों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) ने फ्रीज कर दिया है। बैंक ने ऐसा कंपनी के बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के चलते किया है। MTNL ने यूनियन बैंक समेत 6 बैंकों से कुल 5,573.52 करोड़ रुपए का लोन जुटाया था।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: महंगा हुआ Gold, चांदी ने भी लगाई छलांग, खरीदने से पहले चेक करें रेट

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी

MTNL ने शेयर बाजार को भी अपने खाते फ्रीज होने की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज न चुकाने के चलते उसके सभी खातों पर रोक लगा दी है। कंपनी के खाते फ्रीज करने की जानकारी बैंक ने 21 अगस्त को दी।

टेलिकॉम कंपनी का कहना है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने उसके लोन अकाउंट को भी एनपीए की कैटेगरी में डाल दिया है। इसी के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कंपनी के सभी खाते अपने-आप ही फ्रीज हो गए हैं। अगस्त की शुरुआत में एमटीएनएल ने स्टॉक मार्केट को जानकारी दी थी वह 422.05 करोड़ रुपए के बैंक कर्ज का पेमेंट करने से चूक गई है।

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं AGM आज, जियो और रिटेल IPO के ऐलान की उम्मीद

MTNL ने किस बैंक से लिया कितना लोन 

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 155.76 करोड़ रुपए
  • भारतीय स्टेट बैंक से 140.37 करोड़ रुपए
  • बैंक ऑफ इंडिया से 40.33 करोड़ रुपए
  • पंजाब एंड सिंध बैंक से 40.01 करोड़ रुपए
  • पंजाब नेशनल बैंक से 41.54 करोड़ रुपए
  • यूको बैंक से 4.04 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है

दूरसंचार कंपनी ने इन बैंकों से कुल 5,573.52 करोड़ रुपए का ऋण जुटाया था। घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कुल 7,873.52 करोड़ रुपए उधार लिए हैं और कंपनी का कुल ऋण 31,944.51 करोड़ रुपए है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!