Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Oct, 2024 05:22 PM
देश के अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) में...
बिजनेस डेस्कः देश के अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) में हिस्सेदारी खरीद सकती है। अगर ये डील हो गई तो ये पहला मौका होगा जब रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंटेट प्रोडक्शन में भी एंट्री हो जाएगी। करण जौहर अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सदारी बेचना चाहते हैं लेकिन वैल्यूएशन को लेकर पहले जिन कंपनियों के साथ बातचीत हो रही थी उसका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।
मुकेश अंबानी खरीदेंगे धर्मा प्रोडक्शन में हिस्सेदारी!
एक रिपोर्ट के मुताबिक सारेगामा इंडिया लिमिटेड (SAREGAMA India Limited) धर्मा प्रोडक्शंस में मैजोरिटी स्टेक खरीदना चाह रही थी जिसकी खबर पिछले हफ्ते सामने आई थी लेकिन अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि इस डील को लेकर बाकी बातों का सामने आना बाकी है। धर्मा प्रोडेक्शंस में करण जौहर की 90.7 फीसदी स्टेक है जबकि 9.24 फीसदी हिस्सेदारी उनकी मां हीरु जौहर के पास है। धर्मा प्रोडक्शंस ने बालीवुड में कई बड़ी और सफल फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
सारेगामा के साथ बातचीत की रिपोर्ट!
इससे पहले ये रिपोर्ट्स सामने आई थी कि सारेगामा की पैरेंट समूह आरपी संजीव गोयंका ग्रुप (RP Sanjiv Goenka Group) के साथ धर्मा प्रोडक्शंस की हिस्सेदारी बेचने को लेकर बात चल रही है। पर 8 अक्टूबर, 2024 को बीएसई के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में सारेगामा ने बताया कि कंपनी हमेशा बिजनेस के ग्रोथ और उसके विस्तार के लिए अलग-अलग रणनीतिक अवसरों की समीक्षा करती रहती है। हालांकि इस समय कोई ऐसी सूचना नहीं है जिसका खुलासा करना सेबी के डिस्क्लोजर रेगुलेशंस के तहत जरूरी है।
धर्मा प्रोडक्शंस का बढ़ा रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2022-23 में धर्मा प्रोडक्शंस का रेवेन्यू चार गुना बढ़कर 1040 करोड़ रुपए रहा जो उसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 में 276 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि मुनाफे में 59 फीसदी की गिरावट आ गई और 11 करोड़ रुपए रहा था।