Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Apr, 2025 01:27 PM
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की नेटवर्थ में गुरुवार को ज़बरदस्त उछाल दर्ज किया गया। घरेलू शेयर बाजार में आई मजबूत तेजी का सीधा असर दोनों उद्योगपतियों की संपत्ति पर पड़ा।
बिजनेस डेस्कः एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की नेटवर्थ में गुरुवार को ज़बरदस्त उछाल दर्ज किया गया। घरेलू शेयर बाजार में आई मजबूत तेजी का सीधा असर दोनों उद्योगपतियों की संपत्ति पर पड़ा।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति रहे। वहीं, गौतम अडानी की संपत्ति में भी तेज उछाल आया और वह टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में फिर से शामिल हो गए।
क्यों बढ़ी संपत्ति?
रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी आई, जिससे दोनों की नेटवर्थ में कई अरब डॉलर का इज़ाफा हुआ। शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल, एफपीआई की वापसी और मजबूत कारोबारी नतीजों ने इस बढ़त को समर्थन दिया।
अडानी अंबानी की दौलत में जबरदस्त उछाल
रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में एक दिन में 2.81 अरब डॉलर का उछाल दर्ज हुआ। दुनिया के टॉप रईसों की सूची में वे 16वें पायदान पर पहुंच गए। इसके बाद उनकी नेट वर्थ कुल 92.1 अरब डॉलर हो गई।
ऐसे ही अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की दौलत में एक दिन में 1.12 अरब डॉलर का उछाल आया। इस वृद्धि के बाद वे टॉप 20 रईसों की लिस्ट में शामिल हो गए। उनकी कुल नेटवर्थ 78.2 अरब डालर हो गई।