mahakumb

Fortune Global 500 List में मुकेश अंबानी की रिलायंस ने लगाई छलांग, 21 साल से बरकरार है कंपनी का दबदबा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Aug, 2024 11:06 AM

mukesh ambani s reliance jumps in fortune global 500 list

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का जलवा बरकरार है। फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 List) में रिलायंस इंडस्ट्रीज दो पायदान की छलांग लगाकर इस साल 86वें स्थान पर पहुंच गई है। कंपनी...

बिजनेस डेस्कः मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का जलवा बरकरार है। फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 List) में रिलायंस इंडस्ट्रीज दो पायदान की छलांग लगाकर इस साल 86वें स्थान पर पहुंच गई है। कंपनी को पिछले साल 88वें स्थान पर रखा गया था। पिछले 3 साल में कंपनी 69 स्थान की छलांग लगा चुकी है। साल 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज 155वें नंबर पर थी। 

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 21 साल से शामिल है RIL

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का स्थान सबसे ऊपर बना हुआ है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 21 सालों से इस फॉर्च्यून ग्लोबल लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। कोई भी भारतीय कंपनी इतने लंबे समय तक इस लिस्ट में बनी नहीं रह सकी है। यह इसका अपनी तरह का अलग रिकॉर्ड है।

फॉर्च्यून ने अपनी वेबसाइट पर 2024 की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले साल इसका रेवेन्यू 108.8 अरब डॉलर और प्रॉफिट 8.4 अरब डॉलर था। ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड (ONGC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मगर, ओएनजीसी 22 स्थान फिसलकर नंबर 180 और बीपीसीएल 25 स्थान नीचे जाकर 258वें नंबर पर आ गई हैं।

PunjabKesari

टाटा मोटर्स ने 66 पायदान की लंबी छलांग मारी, 271वें नंबर पर आई 

इस लिस्ट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 66 पायदान की लंबी छलांग मारी है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की यह कंपनी अब 271वें नंबर पर आ गई है। एचडीएफसी बैंक 306वें नंबर और गोल्ड एवं डायमंड ज्वेलरी बनाने वाले राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) सूची में 463वें नंबर पर मौजूद हैं।

Walmart लगातार 11वें साल नंबर 1 पायदान पर, अमेजन नंबर दो पर पहुंची 

फॉर्च्यून के अनुसार, अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) लगातार 11वें साल नंबर 1 पायदान पर रही है। पिछले साल नंबर 4 पर रही अमेजन (Amazon) 2024 की लिस्ट में नंबर 2 पर आ गई है। सऊदी अरामको (Saudi Aramco) 2023 में नंबर 2 से गिरकर नंबर 4 पर आ गई है। हालांकि, 121 अरब डॉलर के मुनाफे के साथ यह लगातार तीसरे साल लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली कंपनी बनी हुई है। चीन की सरकारी कंपनी स्टेट ग्रिड (State Grid) लिस्ट में नंबर 3 पर रही है। टॉप 10 में और चीनी कंपनियां भी हैं। सिनोपेक ग्रुप (Sinopec Group) नंबर 5 और चाइना नेशनल पेट्रोलियम (China National Petroleum) नंबर 6 पर है। आईफोन निर्माता एप्पल (Apple) ने 7वें नंबर पर जगह बनाई है।

PunjabKesari

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्‍ट क्‍या है?

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सालाना रैंकिंग है जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को उनके कुल राजस्व के आधार पर सूचीबद्ध करती है। यह सूची अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्यून की ओर से प्रकाशित की जाती है। यह सूची ग्‍लोबल अर्थव्यवस्था की स्थिति और प्रमुख कंपनियों के प्रदर्शन का एक संकेतक मानी जाती है। सूची विभिन्न देशों और उद्योगों की कंपनियों की तुलना करने का एक मंच प्रदान करती है। निवेशक इस सूची का उपयोग संभावित निवेश के अवसरों की पहचान करने के लिए करते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!