mahakumb

मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की सूची में फिसले, nvidia के सीईओ ने पछाड़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Aug, 2024 11:53 AM

mukesh ambani slips in the list of world s richest people

एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जो लंबे समय से दुनिया के अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर बने हुए थे, अब एक पायदान फिसल कर 12वें स्थान पर आ गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को अमेरिकी AI चिप निर्माता...

बिजनेस डेस्कः एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जो लंबे समय से दुनिया के अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर बने हुए थे, अब एक पायदान फिसल कर 12वें स्थान पर आ गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को अमेरिकी AI चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया (nvidia) के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग (Jensen Huang) ने पछाड़ा है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, अंबानी और हुआंग की नेटवर्थ एक बराबर 113 अरब डॉलर है लेकिन दशमलव के बाद की गणना में हुआंग अंबानी से आगे हैं। शुक्रवार को हुआंग की नेटवर्थ में 4.73 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, जबकि अंबानी की नेटवर्थ में 12.1 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ।

PunjabKesari

nvidia के शेयरों में आई तेजी

एनवीडिया के शेयरों में इस साल काफी तेजी आई है। इस कारण हुआंग इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रईस हैं। उनकी नेटवर्थ इस साल $69.3 अरब बढ़ी है। कमाई के मामले में उनके बाद फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के मार्क जकरबर्ग हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में $59.5 अरब का इजाफा हुआ है। वह 188 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 1.38 अरब डॉलर की गिरावट आई। अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 16.3 अरब डॉलर की तेजी आई है।

PunjabKesari

कौन-कौन है टॉप 10 में

टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स और कई दूसरी कंपनियों को चला रहे एलन मस्क (elon musk) 244 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 6.91 अरब डॉलर की तेजी आई। फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट (201 अरब डॉलर) दूसरे, जेफ बेजोस (200 अरब डॉलर) तीसरे और बिल गेट्स (159 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। लैरी एलिसन (154 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (149 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (145 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (143 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (141 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। गौतम अडानी 104 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 19.6 अरब डॉलर की तेजी आई है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!