mahakumb

Equity Mutual Funds में निवेश फरवरी में 26% घटा, Smallcap और Midcap फंड में आई गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Mar, 2025 03:15 PM

mutual fund investment fell 26 in february smallcap and midcap funds

शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच स्मॉलकैप एवं मिडकैप योजनाओं में निवेश घटने से फरवरी के दौरान म्यूचुअल फंड योजनाओं में प्रवाह 26 प्रतिशत गिरकर 29,303 करोड़ रुपए रह गया। उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बुधवार को यह...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच स्मॉलकैप एवं मिडकैप योजनाओं में निवेश घटने से फरवरी के दौरान म्यूचुअल फंड योजनाओं में प्रवाह 26 प्रतिशत गिरकर 29,303 करोड़ रुपए रह गया। उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। इक्विटी फंड के निवेश में गिरावट का यह लगातार दूसरा महीना है। हालांकि, लगातार 47वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह सकारात्मक बना रहा है। 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं में पिछले महीने 29,303 करोड़ रुपए का प्रवाह देखा गया, जो जनवरी में दर्ज 39,688 करोड़ रुपए और दिसंबर, 2024 में दर्ज 41,156 करोड़ रुपए के मुकाबले काफी कम है। इस तीव्र गिरावट की मुख्य वजह मिडकैप और स्मॉल-कैप कोष में होने वाले निवेश में आई कटौती रही। यह फरवरी में क्रमशः 3,406 करोड़ रुपए और 3,722 करोड़ रुपए रहा, जबकि जनवरी में यह क्रमश: 5,147 करोड़ रुपए और 5,720 करोड़ रुपए था। 

लार्जकैप फंड में कुल निवेश भी हल्की गिरावट के साथ 2,866 करोड़ रुपए रहा जो जनवरी में 3,063 करोड़ रुपए था। इक्विटी श्रेणियों में क्षेत्र या विषयवस्तु आधारित फंड में सबसे अधिक 5,711 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ, जिसके बाद फ्लेक्सी कैप फंड में 5,104 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। इक्विटी के अलावा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश भी घटकर 1,980 करोड़ रुपए रहा जबकि जनवरी में यह 3,751 करोड़ रुपए था। 

हालांकि, बॉन्ड-आधारित डेट फंड में फरवरी के दौरान 6,525 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई जबकि जनवरी में इसमें 1.28 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया था। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड ने समीक्षाधीन महीने में 40,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आकर्षित किया जबकि जनवरी में 1.87 लाख करोड़ रुपए का बड़ा निवेश आया था। इस गिरावट की वजह से म्यूचुअल फंड कंपनियों के प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां फरवरी के अंत में 64.53 लाख करोड़ रुपए रह गईं, जबकि जनवरी में यह 67.25 लाख करोड़ रुपए थीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!