Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 May, 2024 01:23 PM
किडनी की देखभाल संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 35-40 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कोलकाता के पास...
कोलकाताः किडनी की देखभाल संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 35-40 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कोलकाता के पास अत्याधुनिक अस्पताल तैयार करने के लिए किया जाएगा।
नेफ्रो केयर इंडिया के संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा कि आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 45.84 लाख नये इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। सेनगुप्ता ने कहा कि आईपीओ को अगले महीने एनएसई इमर्ज मंच पर लाने की तैयारी है और इसके लिए एक्सचेंज की मंजूरी ली जानी है। उन्होंने कहा कि आईपीओ के बाद प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 60-65 फीसदी रह जाएगी।