Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Dec, 2024 03:01 PM
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि अभी भी 2000 रुपए के नोट पूरी तरह से बैंकों में जमा नहीं हुए हैं। आरबीआई ने कहा है कि 2,000 रुपए के 98.08 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं, जबकि अब भी 6,839 करोड़ रुपए मूल्य के 2,000...
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि अभी भी 2000 रुपए के नोट पूरी तरह से बैंकों में जमा नहीं हुए हैं। आरबीआई ने कहा है कि 2,000 रुपए के 98.08 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं, जबकि अब भी 6,839 करोड़ रुपए मूल्य के 2,000 रुपए के नोट लोगों के पास हैं।
आरबीआई ने मई 2023 में 2,000 रुपए के नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी। 19 मई 2023 को 2,000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था, जो 29 नवंबर 2024 तक घटकर 6,839 करोड़ रुपए रह गया।
RBI की जारी जानकारी
आरबीआई ने बताया कि 19 मई 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपए के 98.08 प्रतिशत नोट अब बैंकों में वापस आ चुके हैं। बैंकों में नोट जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर 2023 तक देश भर की सभी शाखाओं में उपलब्ध थी, जबकि अब यह सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में जारी है।
आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से 2,000 रुपए के नोटों को जमा करने के लिए स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग भारतीय डाक से भी 2,000 रुपए के नोटों को आरबीआई के निर्गम कार्यालयों में भेज सकते हैं और यह राशि उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी।
रिजर्व बैंक के कार्यालय
2,000 रुपए के नोटों को बदलने की सुविधा 19 आरबीआई निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है, जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।