Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Nov, 2024 10:18 AM
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानि 8 नवंबर को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। आज MCX पर वायदा कारोबार में सोने का भाव (Gold Price) 77,410 रुपए जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 92,229 रुपए पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानि 8 नवंबर को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। आज MCX पर वायदा कारोबार में सोने का भाव (Gold Price) 77,410 रुपए जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 92,229 रुपए पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेज शुरुआत के बाद गिरावट देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद फिसले भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में नरमी देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,714.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,705.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,702.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.15 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.85 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 31.81 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।